"उसने कुछ गलत नहीं किया", स्टीव स्मिथ के सैंडपेपर कांड के बचाव में उतरे फाफ डु प्लेसिस, दिया ऐसा बयान

Published - 24 Oct 2022, 05:34 AM

Faf Du Plessis

साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने खुद अपनी ऑटोबायोग्राफी लिखी है। उनकी यह ऑटोबायोग्राफी पूरी दुनिया के सामने शुक्रवार यानी 28 अक्टूबर को आने वाली है। फाफ ने इस आत्मकथा में अपनी निजी जिंदगी और क्रिकेट से जुड़ी बताई है। इसी के साथ उन्होंने अपनी इस आत्मकथा में एक चौंका देने वाली बात भी कही है। उन्होंने दावा किया है कि स्टीव स्मिथ का सैंडपेपर से गेंद के साथ छेड़छाड़ करना बिल्कुल भी गलत नहीं था।

Faf Du Plessis ने स्मिथ के सैंडपेपर कांड को लेकर दिया बयान

faf du plessis

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का सैंडपेपर कांड के बारे में सब जानते ही हैं। साल 2018 में वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सैंडपेपर से गेंद के साथ छेड़छाड़ करते हुए नजर आए थे। जिसके बाद उन्हें सजा के तौर पर कप्तानी के पद से हटा दिया गया और उन्हें आजीवन कप्तान न बनने का बैन लगाया।

वहीं अब चार साल बाद फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने इस कांड को लेकर हैरान कर देने वाला बयान दिया है। उन्होंने अपनी आत्मकथा में लिखा है कि उन्हें नहीं लगता कि स्टीव स्मिथ ने सैंडपेपर घटना में बहुत गलत किया।

स्मिथ ने जीत के लिए की थी बेईमानी

Steve Smith

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने साल 2018 में मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अफ्रीका का दौरा किया। इस दौरे के तीसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान तत्कालीन टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ टीम के अन्य दो खिलाड़ी की मदद से गेंद के साथ छेड़छाड़ करते हुए नजर आए।

उनके साथ इस स्कैंडल में टीम के उप-कप्तान डेविड वॉर्नर और युवा बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट शामिल थी। इस हरकत के बाद स्टीव को कप्तानी का पद छोड़ना पड़ा। सजा के तौर पर आईसीसी ने उन पर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना और 1 मैच का प्रतिबन्ध लगाया है। साथ ही उनपर आजीवन कप्तान न बनने का बैन लगाया।

ऐसा रहा है Faf Du Plessis का करियर

Faf Du Plessis rcb

साल 2021 में फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने क्रिकेट के तीनों प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने साल 2011 में क्रिकेट की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के 69 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4163 रन बनाए हैं। वहीं वनडे के 143 मैच में उनके बल्ले से 5507 रन देखने को मिले हैं, जबकि 50 टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम 1528 रन दर्ज है। फाफ ने भले ही नेशनल टीम के लिए खेलना छोड़ दिया है, मगर वह इंडियन प्रीमियर लीग में अब भी खेलते हुए नजर आते हैं।

Tagged:

steve smith Faf Du Plessis
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर