आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक ऐसे खिलाड़ी पर दांव लगाया है, जो पिछले दो साल से जिस टीम में खेल रहा है वो टीम चैंपियन बन रही है। आरसीबी ने अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। ऐसे में उसके रॉयल चैलेंजर्स का हिस्सा बनने पर यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह खिलाड़ी बदल सकता है RCB इतिहास? क्या बना सकता है RCB को चैम्पियन? क्या RCB कर सकती है आईपीएल के 15वें ऐडिशन को अपने नाम?
क्या बदलेगी RCB की किस्मत?
आप सभी के मन में अब यह सवाल उठ रहा होगा कि कौन है ये खिलाड़ी? यह वह खिलाड़ी जिसको RCB ने 7 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है। हम बात कर रहे हैं माही के पुराने यार साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान Faf du Plessis की। आप सोच रहे होंगे कि फाफ डू प्लेसिस RCB की किस्मत कैसे बदल सकता है? तो इसका जवाब है फाफ डू प्लेसिस बीते दो साल में दो टीमों के लिए खेले और दोनों ही टीमों ने जीत का परचम लहराया है।
साल 2021 में Faf du Plessis इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की पीली जर्सी में नजर आए थे और उस साल आईपीएल 2021 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था। फिर साल 2022 में डु प्लेसिस बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कोमिला विक्टोरियन फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आए और वह टीम भी चैंपियन बनी। रोमांचक फाइनल में, फॉर्च्यून बारिसल टीम को डु प्लेसिस की अगुवाई वाली कोमिला विक्टोरियंस ने 1 रन से हराया।
क्या Faf du Plessis बन सकते RCB के नए कप्तान?
RCB को लकी चार्म के साथ-साथ अपने टीम के लिए कप्तान की भी जरूरत है। पिछले वर्ष विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद से ही RCB टीम के कप्तान की खोज में है। ऐसे में Faf du Plessis के टीम में होने से अटकीले लगाई जा रही है कि टीम उन्हे अपना कप्तान नियुक्त कर सकती है। अगर RCB Faf du Plessis को IPL 2022 में कप्तानी का जिम्मा भी सौंपती है तो भी हैरानी नहीं होगी।
Faf du Plessis पिछले दो साल से इन दोनों टीमों का लकी चार्म साबित हुए है। अब ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या इस बार RCB की भी तकदीर पलटती दिख सकती है। अच्छी टीम होने के बावजूद RCB ने आज तक एक बार फिर IPL खिताब नहीं जीता है। उसका सबसे बेस्ट प्रदर्शन साल 2016 का फाइनल खेलना रहा है। लेकिन, इस बार डू प्लेसी के तौर पर हुए किस्मत कनेक्शन इतिहास बदलता दिख सकता है।