IPL 2022: हो चुका है फैसला, ग्लेन मैक्सवेल नहीं बल्कि इस दिग्गज को मिल सकती है RCB की कप्तानी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Faf du Plessis-IPL 2022

Faf du Plessis: कोलकाता के अपने कप्तान की घोषणा कर देने के बाद अब सबकी नजरें पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर टिकी हुई है। क्रिकेट और आईपीएल प्रेमियों को अब यही इंतजार है कि पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कब अपने कप्तान की घोषणा करेंगे। जैसे कि आप सभी जानते ही हैं कि करीब 9 साल तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान संभालने के बाद विराट कोहली पिछले वर्ष ही अपने इस पद को त्याग चुके हैं। अब कौन होगा बैंगलोर का नया कप्तान? किसके हाथों में आएगी बैंगलोर की कमान?

कौन होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नया कप्तान?

Faf du Plessis

आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट जिसका इंतजार टीमों के साथ-साथ दर्शकों को भी रहता है। आईपीएल का जुनून सभी के अंदर दिखने मिलता है। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में अपनी टीमें पूरी कर लेने के बाद अब सभी टीमों और दर्शकों को आईपीएल टूर्नामेंट का इंतजार है। लेकिन इसके अलावा एक और बात है जिसका सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और वो यह बात है कि रॉयल चैलेंजर्स का नव कप्तान कौन होगा? तो आइए आपको बताते हैं कि कौन हो सकता है सबकी आरसीबी का नया कप्तान। कौन लेगा पूर्व कप्तान विराट कोहली का स्थान?

हाल ही में आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने 7 करोड़ में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज Faf du Plessis को खरीद है। फाफ डु प्लेसी के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल होने के बाद से ही यह अटकले लगाए जा रही है कि फ्रैंचाइज़ी अपनी टीम की कमान साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी के हाथों में थमा सकती है। पिछले साल विराट कोहली के कप्तान पद को छोड़ने के बाद से ही फ्रैंचाइज़ी टीम के कप्तान की खोज में हैं। खेल वेबसाइट इनसाइड स्पोर्ट की एक रिपोर्ट में RCB से जुड़े सूत्र के हवाले से बताया गया है कि फ्रेंचाइजी का मानना है कि डुप्लेसी ही सही विकल्प हैं।

इस सूत्र के मुताबिक, “फाफ सही पसंद लगते हैं लेकिन हमारे पास फैसला लेने के लिए वक्त है। हम मैक्सवेल की स्थिति और उपलब्धता पर स्पष्टता का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब ये तय है कि वह शुरुआत के कुछ मैचों में नहीं रहेंगे, तो फाफ सही विकल्प हैं। ” हालांकि, डुप्लेसी के अलावा RCB के पास इस जिम्मेदारी के लिए ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी भी हैं, लेकिन अनुभव को देखते हुए फ्रेंचाइजी डुप्लेसी को ही ये जिम्मेदारी देने वाली है और जल्द ही इसका ऐलान होने की उम्मीद है।

Faf du Plessis का आईपीएल प्रदर्शन 

Faf du Plesis

दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज Faf du Plessis एक लंबे अरसे तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे है। और उनकी मौजूदगी में टीम दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। बीते आईपीएल में डुप्लेसी  सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे। डुप्लेसी ने चेन्नई को चौथा खिताब जिताने में मदद की थी। Faf du Plessis ने अब तक आईपीएल की 93 पारियाँ खेली हैं जिसमे में उन्होंने 34.94 की औसत से 2935 रन बनाए है जिसमे 22 अर्धसतक भी शामिल है। Faf du Plessis ने 265 चौके और 96 छक्के जड़े हैं।

Faf Du Plessis Virat Kohli chennai super kings royal challengers banglore IPL 2022