39 साल के खिलाड़ी ने अचानक की संन्यास से वापसी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के लिए किया ऐसा फैसला

Published - 07 Dec 2023, 07:39 AM

faf du plessis planning to return in international cricket to play t20-wc-2024

T20 WC 2024: विश्व कप 2023 की समाप्ती के बाद आईसीसी का अगला बड़ा इवेंट टी 20 विश्व कप 2024 (T20 WC 2024) है. टी 20 विश्व कप जून 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी सभी 20 टीम टीमें अपनी रणनीति पर काम करने लगी हैं. इसी बीच अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके एक खिलाड़ी ने विश्व कप में वापसी की इच्छा जताई है. अगर ऐसा होता है तो ये खिलाड़ी अपनी टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाने में पूरी तरह सक्षम है.

T20 WC 2024 में वापसी की तैयारी में ये 39 साल का दिग्गज खिलाड़ी

Faf du Plessis
Faf Du Plessis

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और आखिरी बार 2020 में साउथ अफ्रीका के लिए खेलने वाले धुरंधर बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने टी 20 विश्व कप 2024 (T20 WC 2024) के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की इच्छा जताई है. वे साउथ अफ्रीका के लिए अगला टी 20 विश्व कप खेलने की योजना बना रहे हैं. ऐसी खबरें विश्व कप 2023 से पहले भी सुर्खियों में थी लेकिन तब यह सिर्फ खबर बनकर ही रह गई थी.

साउथ अफ्रीका के लिए निभा सकते हैं बड़ी भूमिका

Faf du Plessis
Faf du Plessis

फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) 39 साल के हो चुके हैं लेकिन उनकी फिटनेस किसी 30 साल के खिलाड़ी की तरह है. वे अभी भी दुनियाभर में खेली जाने वाली टी 20 लीग में खेलते हैं और गेंदबाजों के खिलाफ कहर बनकर टूटते हैं. IPL 2023 में 14 मैचों में उनके बल्ले से 730 रन निकले थे. ये सबूत है कि उनके पास फिटनेस के साथ फॉर्म भी है.

फाफ पिछले 4-5 साल के दौरान टी 20 के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बनकर उभरे हैं और लीग क्रिकेट में काफी सफल हैं. अगर साउथ अफ्रीका उन्हें अगले टी 20 विश्व कप (T20 WC 2024) में मौका देती है तो उनके चैंपियन बनने की संभावना बढ़ेगी. ये खिलाड़ी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने के अफ्रीकी सपने को पूरा कर सकता है.

ऐसा रहा है फाफ डु प्लेसिस का अंतराष्ट्रीय करियर

faf du plessis
Faf du Plessis

फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने 2012 से 2020 के बीच साउथ अफ्रीका के लिए 69 टेस्ट में 10 शतक लगाते हुए 4163, 143 वनडे में 12 शतक लगाते हुए 5507 और 50 टी 20 मैचों में 1 शतक और 10 अर्धशतक लगाते हुए 1528 रन बनाए हैं. IPL में आरसीबी की कमान संभालने वाले इस खिलाड़ी ने 130 IPL मैचों में 33 अर्धशतक लगाते हुए 134.14 की स्ट्राइक रेट से 4133 रन उनके बल्ले से निकले हैं. ये आंकड़े इस बात का सबूत हैं कि अगर फाफ टी 20 विश्व कप 2024 (T20 WC 2024) खेलना चाहते हैं तो उन्हें एक मौका मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका में पहुंचते ही श्रेयस अय्यर ने काटा बर्थडे केक, 29वें जन्मदिन पर खास अंदाज में मनाया जश्न

ये भी पढ़ें- विजय हज़ारे में अर्जुन तेंदुलकर के कारण गोवा को मिली शर्मनाक हार, तो गुस्से में कप्तान ने छीन ली गेंदबाजी

Tagged:

south africa cricket team T20 World Cup 2024 Faf Du Plessis T20 WC 2024