टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के लिए इस बूढ़े खिलाड़ी ने संन्यास से लिया यू-टर्न, टीम को ट्रॉफी जिताने की खाई कसम

Published - 07 Dec 2023, 05:54 AM

faf du plessis planning to make his international comeback in the t20 world cup 2024

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कुछ ही महीनों का समय बचा है. जिसकी शुरुआत अगले साल जून में होने जा रही है. ठीक इस टूर्नामेंट से पहले सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई. इस बीच फैंस के लिए खुशखबरी सामने आ रही है कि करीब 4 साल बाद एक विस्फोटक बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करना जा रहा है. जो विपक्षी टीमों के लिए बड़ा सरदर्द साबित हो सकता है. आइए जानते है उस खिलाड़ी के बारे में....

4 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने को तैयार ये दिग्गज खिलाड़ी!

Faf Du Plessis

साउथ अफ्रीका क्रिकेट के लिए बड़ी खबर है कि उनके विस्फोट बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने 4 साल बाद यू-टर्न ले लिया है. पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी ने संकेत दिया है कि वह अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. उन्होंने आखिरी बार टी-20 मैच 2020 में खेला था जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी मैच फरवरी 2021 में पाकिस्तान के विरुद्ध टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आए थे. बता दें कि फॉफ की वापसी को लेकर कोच रॉब वाल्टर से पिछले कुछ समय से संपर्क में बने हुए हैं.

T20 World Cup 2024 में अफ्रीकी खिलाड़ी का दिख सकता है जलवा

Faf du Plessis in namibia cricket team for world cup 2023

फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) को टी20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माना जाता है. वह दुनिया भर की टी20 लीग में खेलते हैं. वहीं आईपीएल में RCB के कप्तान है. पिछले साल 2023 में उन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाए थे. वह शुभमन गिल के बाद सबसे ज्यादा रन बनाए थे. फाफ उन्होंने 14 मैचों 56.15 की औसत से 730 रन बनाए थे. वहीं इंनटरनेशल क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डाले तो 39 साल के इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के लिए 50 मैचों में 35. 53 की औसत से 1528 रन है. जिसमें सर्वाधिक 119 रनों की पारी भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: दूध में पड़ी मक्खी की तरह इस खिलाड़ी को निकाला गया टीम इंडिया से बाहर, खुद आकाश चोपड़ा ने भी मानी ये बात

Tagged:

T20 World Cup 2024 Faf Du Plessis south africa cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.