ब्रेकिंग न्यूज़ : लॉर्ड्स टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे फाफ डूप्लेसिस, एलगर होंगे टीम के कप्तान

Published - 03 Jul 2017, 11:04 AM | Updated - 04 Oct 2025, 12:38 PM

खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व मेहमान टीम के लिए एक बुरी खबर आई है, दरअसल उनके कप्तान फाफ डूप्लेसिस, लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम के साथ नहीं जुड़ सकेंगे और उन्हें टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह पर सलामी बल्लेबाज़ डीन एलगर को कप्तानी की ज़िम्मेदारी सौंपी है.

डूप्लेसिस अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए अपनी पत्नी के साथ ही रहना चाहते है. डीन एलगर, डूप्लेसिस की गैरमौजूदगी में पहली बार अफ़्रीकी टीम की कमान संभालते हुए नज़र आयेंगे. डूप्लेसिस टीम के साथ दूसरे टेस्ट से पहले 14 जुलाई को जुड़ेंगे.

डूप्लेसिस की खलेगी कमी

अफ्रीका की टीम के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं रहा है, टीम को बीते कुछ समय से हार का सामना करना पड़ा है. आईसीसी रैंकिंग की नंबर एक टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था और उसके बाद एक युवा टीम ने टी-20 में अच्छा खेल तो दिखाया, लेकिन वहां भी सीरीज में हार ही झेलनी पड़ी.

अब चार टेस्ट मैचों की सीरीज से ठीक पहले, पहले टेस्ट मैच में अफ्रीका की टीम को अपने कप्तान फाफ डूप्लेसिस के बिना मैदान पर उतरना होगा और उनके अनुभव की कमी टीम के लिए एक बड़ी अड़चन पैदा कर सकती है.

एलगर पहली बार करेंगे कप्तानी

डूप्लेसिस की गैरमौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ डीन एलगर पहली बार अफ़्रीकी टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आयेंगे. एलगर ने हाल में ही न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार खेल दिखाया था और इस समय उनसे बेहतर टीम की अगुवाई करने के लिए और कोई भी खिलाड़ी अफ्रीका की टीम के पास मौजूद नहीं है.

एलगर की तारीफ करते हुए पूर्व दिग्गज अफ़्रीकी बल्लेबाज़ बैरी रिचर्ड्स ने कहा, कि "डीन काफी समय से टीम के साथ जुड़े हुए है और उनमे कप्तान की ज़िम्मेदारी संभालने की पूरी क्षमता है, वो एक ऐसे खिलाड़ी है, जो आखिरी गेंद तक लड़ाई नहीं छोड़ता और टीम भी ऐसे कप्तान को देखर हर चुनौती के लिए तैयार हो जाती है."

डे ब्रून या फिर एडेन मार्क्रम लेंगे डूप्लेसिस की जगह

फाफ डूप्लेसिस का विकल्प खोजना वैसे तो काफी मुश्किल है, लेकिन मौजूदा टीम में से जो खिलाड़ी उनकी जगह ले सकते है, उनमे सबसे पहला नाम है थेनुइस डे ब्रून. उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और उन्हें अभ्यास मैच में भी मौका दिया गया था, लेकिन वो बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे.

डूप्लेसिस की जगह लेने वाले दूसरे खिलाड़ी है, एडेन मार्क्रम. मार्क्रम ने अफ्रीका की ए टीम की अगुवाई की थी और अमेरिका में उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा था.

अंतिम तीन टेस्ट के लिए रहेंगे उपलब्ध

अफ्रीका के कप्तान फाफ डूप्लेसिस ने यह साफ़ कर दिया है, कि वो अंतिम तीन टेस्ट के लिए टीम के साथ जुड़े रहेंगे. क्रिकइन्फो के अनुसार डूप्लेसिस टीम के साथ दूसरे टेस्ट से पहले जुड़ जायेंगे, दूसरा टेस्ट मैच ट्रेंटब्रिज में 14 जुलाई से खेला जाएगा.

Ajay Pal Singh

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play