IPL 2022: 0,0,9...कोहली के खराब फॉर्म पर कप्तान डु प्लेसिस ने तोड़ी चुप्पी, बयान में कह गए कुछ ऐसा

Published - 27 Apr 2022, 08:42 AM

IPL 2022

रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) का विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रन बनाने के लिए तरसते हुए नजर आ रहे हैं. वह इस सीजन में 9 मैच खेलकर एक भी हाफ सेंचुरी तक नहीं लगा सके हैं. राजस्थान के खिलाफ एक बार फिर खराब प्रदर्शन के चलते कोहली 10 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गए. उनके परफॉर्मेंस को लेकर आने वाले मैचों में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस की परेशानियां बढ़ सकती हैं.

Faf du Plessis कोहली खराब फॉर्म पर कही ये बात

Faf Du Plessis on virat After Lost Match Against RR
Faf Du Plessis on virat After Lost Match Against RR

आईपीएल का 39वां मुकाबला RCB vs RR के बीच खेला गया. जिसमें आरसबी को 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा. कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) इस मुकाबले में नई रणनीतियों के साथ मैदान पर उतरे थे. उन्होंने इस मुकाबले में विराट कोहली को ओपन कराने के प्लान बनाया. ताकि, उन्हें दोबारा फॉर्म में वापस लाया जा सके. लेकिन, विराट कोहली ओपनिंग करते हुए भी कारगर साबित नहीं हो सके और वह 10 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी खराब फॉर्म पर फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने कहा,

'हम उनसे बेस्ट कराना चाह रहे हैं. महान खिलाड़ी इस तरह के हालात से गुजरते हैं. महान खिलाड़ियों के साथ इस तरह की चीजें होती हैं. हम चाहते थे कि वह सीधे मैदान में उतरें जिससे उनके पास ज्यादा देर बैठकर गेम के बारे में बहुत ज्यादा सोचने का मौका ना हो. वह महान खिलाड़ी हैं और हम उन्हें आगे भी बैक करेंगे.'

उम्मीद है कि जल्द ही विराट फॉर्म में वापसी करेंगे

IPL 2022
IPL 2022: Virat Kohli and Faf du Plessis

वैसे रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने अपने इस बयान से विराट कोहली के फैंस का दिल जीत लिया ही होगा. क्योंकि फैंस भी पिछले दो ढाई साल इसी उम्मीद में है कि विराट को जल्द ही मैदान में छक्के-चौके लगाते हुए देखेंग. इस पूरे सीजन में विराट कोहली (Virat Kohli) महज दो बार 40+ स्कोर बना पाए हैं. कोहली 9 पारियों में 5 बार तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए हैं और 2 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं. उसके बाद भी फाफ डु प्लेसिस को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. उनका मानना है कि विराट कोहली 'जल्द ही विराट फॉर्म में वापसी करेंगे, यह गेम कॉन्फिडेंस का है'

Tagged:

IPL 2022 Faf du Plessis and Virat Kohli Virat Kohli out off form
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर