RR vs RCB: हार के बाद कोहली को लेकर ये क्या कह गए Faf Du Plessis? सीधे-सीधे ठहरा दिया हार का जिम्मेदार

Published - 26 Apr 2022, 07:16 PM

Faf Du Plessis on virat After Lost Match Against RR

आईपीएल 2022 का 39वां मुकाबल RCB ने फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) की कप्तानी में गंवा दिया है. इस लो स्कोरिंग मैच में भी बैंगलोर टीम का प्रदर्शन उम्मीद से कहीं ज्यादा निराशाजनक रहा. राजस्थान की ओर से जीत के लिए मिले 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की पूरी सेना 20 ओवर तक के लिए भी मैदान पर नहीं टिक सकी और 19.3 ओवर में 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. वहीं राजस्थान की टीम ने इस मुकाबले को 29 रन से अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में राजस्थान के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने भी निराशा जताई है.

दूसरे लो स्कोरिंग मुकाबले में RCB को 29 रन से मिली करारी शिकस्त

RR vs RCB

आरसीबी के खिलाफ भले ही राजस्थान एक छोटा स्कोर डिफेंड कर रही थी लेकिन, उनके गेंदबाजों को दूसरी पारी में कैसे गेंदबाज़ी करना है यह बखूबी तरीके से पता था. आईपीएल 2022 में लक्ष्य को डिफेंड करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की ये छठी जीत है. युवा गेंदबाज कुलदीप सेन ने कमाल की गेंदबाजी की. हालांकि पिछले कुछ मैचों में ये देखा गया है कि लक्ष्य का पीछा करना अब आसान नहीं रहा है. इसका एक बड़ा उदाहरण आज के मुकाबले में भी देखने को मिला है.

वहीं बात करें आरसीबी की तो फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) का बल्ला इस मुकाबले में नहीं चला और पूरी टीम रन बनाने से जूझते हुए नजर आई. ये अब तक का सबसे लो स्कोरिंग मुकाबला रहा है जिसे राजस्थान डिफेंड करने में कामयाब रही है, जो आसान नहीं था. वहीं आरसीबी के गेंदबाजों ने भले ही अपना काम कर दिया था. लेकिन, बल्लेबाजी इस हार की सबसे बड़ी वजह रहे.

बल्लेबाजी क्रम को फाफ डु प्लेसिस ने ठहराया हार का जिम्मेदार

 Faf Du Plessis post match presentaion today

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 29 रन से मिली करारी शिकस्त के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बातचीत करते हुए आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने कहा,

"इस पिच पर असमतल उछाल थी. हम लोगों ने जो कैच ड्रॉप किया, उसके कारण हमने 25 रन एक्सट्रा दिए. हम कोशिश कर रहे हैं कि हमारा टॉप ऑर्डर बढ़िया प्रदर्शन करे. आज हमने टॉप ऑर्डर में बदलाव किया था लेकिन, यह कारगर नहीं रहा. हमने पिछले मैच के बाद यह सोचा था कि विराट को मेरे साथ ओपन करना चाहिए. हालांकि अभी वह एक बुरे दौर से गुजर रहे हैं. लेकिन, यह तय है कि वह एक शानदार बल्लेबाज़ हैं और टीम के लिए जल्द ही बढ़िया प्रदर्शन करेंगे."

Tagged:

IPL 2022 RR vs RCB Faf du Plessis Latest Statement