Faf du Plessis: IPL 2022 के पहले एलिमिनेटर मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. पहली बार इस टूर्नामेंट में मिली कप्तानी में उन्होंने फ्रेंचाइजी को क्वालीफायर-2 में एंट्री दिला दी है. एलएसजी के खिलाफ बुद्धवार को खेला गए इस रोमांचक और निर्णायक मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रन बनाए थे.
जीत के लिए एलएसजी को 208 रनों की दरकार थी लेकिन, 7 विकेट पर केएल की टीम 193 रन ही बना सकी और 14 रन से आरसीबी ने जीत हासिल की. इस विजयी रथ पर सवाल होने के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं...
आरसीबी की जीत के बाद कप्तान ने की इस युवा की तारीफ
लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मिली जीत के बाद अब आरसीबी सीधा क्वालीफायर-2 में पहुंच गई है. यहां पर बैंगलोर का सामना पहले क्वालीफायर में हारकर आ रही राजस्थान रॉयल्स से होगा. अगर इस मुकाबले में भी बैंगलोर जीत जाती है तो सीधा टाइटंस के खिलाफ 29 मई को फाइनल खेलने उतरेगी. फिलहाल क्वालीफायर- 2 में जाने के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) काफी खुश नजर आए.
इस दौरान उन्होंने भारत के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े और पढ़े भी क्यों न. अगर इस मैच में बैंगलोर की जीत का श्रेय किसी को जाता है तो वो वाकई रजत ही हैं. जिन्होंने न सिर्फ एलएसजी के खिलाफ आरसीबी को मुश्किल परिस्थिति से निकाला बल्कि अपनी 112 रन की शतकीय पारी की बदौलत फ्रेंचाइजी को जीत दिलाने में अहम भूमिका भी निभाई.
रजत और हर्षल के प्रदर्शन कायल हुए फाफ
एलएसजी के खिलाफ 14 रन से मिली जीत के बाद मैच प्रजेंटेश पर बातचीत करते हुए कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने कहा,
"आज का दिन खास था. रजत ने जिस तरह से खेला, उससे मैं बेहद प्रभावित हूं. वह भी आज जैसे मैच में जहां अतिरिक्त दबाव था. रजत के पास सभी शॉट हैं. इस अवसर का उपयोग करना और आज की कड़ी मेहनत के लिए जश्न मनाना महत्वपूर्ण है. सबसे अहम बात यह थी कि हम भावुक थे और बहुत खुश थे. उनका शतक आईपीएल में मेरे द्वारा देखे गए सर्वश्रेष्ठ में से एक था.
हर बार जब वो बल्ले हमला कर विपक्ष पर वापस दबाव बना देता है. एक समूह के तौर पर हमें कुछ शांत उपस्थिति की जरूरत थी. हमें ऐसा नहीं लगा कि यह एक बड़ा खेल है. हर कोई शांत और तनावमुक्त था. हर्षल पैक में जोकर हैं. एक विशेष कार्ड जिसे मैं चुन सकता हूं. वह अहम ओवर फेंकते हैं. उनके दूसरे आखिरी ओवर ने हमारे लिए खेल बदल दिया."