शानदार जीत के बाद दिनेश कार्तिक के फैन हुए फाफ डु प्लेसिस, बांधे तारीफों के पुल

Published - 05 Apr 2022, 07:24 PM

Faf DU Plessis praised Dinesh Karthik After Won the match vs RR

आरसीबी और राजस्थान (RCB vs RR) के बीच खेले गए आईपीएल के 13वें मैच को फाफ डु प्लेसिस (Faf DU Plessis) की कप्तानी में बौंगलोर ने जीत लिया है. इस मैच एक समय पर लगा कि आरसीबी के हाथ से मैच निकल गया है. लेकिन, आखिर में बैंगलोर के लिए दिनेश कार्तिक और शाहबाज नदीम संकटमोचन बनकर उभरे. इस मैच में आरसीबी को जीत के लिए 170 रन चाहिए थे. जिसके जवाब में उतरी आरसीबी ने 4 विकेट से इस मैच को जीत लिया है. इस लगातार दूसरी जीत के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf DU Plessis) ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

राजस्थान के खिलाफ आरसीबी ने 4 विकेट से जीता मैच

Royal Challengers Bangalore won by 4 wkts
Royal Challengers Bangalore won by 4 wicket vs RR

दरअसल आज टॉस का पक्ष आज आरसीबी की ओर रहा. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम की शुरूआत अच्छी रही. पहले विकेट के लिए फाफ डु प्लेसिस (Faf DU Plessis) और अनुज रावत के बीच 55 रन की साझेदारी हुई. लेकिन, 7वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने मैच का रूख को पलट दिया. उन्होंने पहले कप्तान को पवेलियन का रास्ता दिखाया. फिर विराट कोहली (5) को शानदान थ्रो मारकर रनआउट किया. इतना ही नहीं 9वें ओवर में उन्होंने डेविड विली (0) को बोल्ड कर वापस डगआउट का रास्ता दिखाया.

यहां से लगा आरसीबी के लिए राह कठिन हो गई. लेकिन, टीम के लिए दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने जिताने के लिए जान झोंक दी. दोनों ने डेथ ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. क्रीज पर पूरी तरह से ज चुके शाहबाज 18वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बड़ा शॉट जड़ने की लालच में आउट हो गए. लेकिन, क्रीज पर अंत तक दिनेश कार्तिक जमे रहे और उन्होंने फैंस को निराश नहीं किया. उन्होंने 44 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.

जीत के लिए कार्तिक जैसे बल्लेबाजों की जरूरत- आरसीबी कप्तान

 Faf DU Plessis

राजस्थान के खिलाफ मिली 4 विकेट से शानदार जीत के बाद मैच प्रजेंटेशन पर बातचीत करते हुए कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf DU Plessis) ने कहा,

"यह कमाल का मैच था. ऐसे मैच को दूसरी टीम के जबड़े से खींचने के लिए आपको दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है, जो कि ऐसे पलों में अपना कैरेक्टर दिखा सकें. वह बहुत शांत थे जिससे सामने वाले खिलाड़ियों पर भी दबाव नहीं बना.

हमने गेंदबाज़ी भी अच्छी की थी लेकिन, जॉस ने 19वें ओवर में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और उन्हें सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. हमें वैसी शुरुआत नहीं मिली, जैसी मिलनी चाहिए थी. लेकिन, हममें विश्वास था कि हम मैच को जीत सकते हैं. शाहबाज़ के पास अपना गेमप्लान था और वह भविष्य में गेंदबाज़ी में भी अपना योगदान दे सकते हैं."

Tagged:

IPL 2022 RCB vs RR 2022 Dinesh Karthik Faf Du Plessis