IPL 2022: Faf du Plessis ने पहले ही मैच में किया बड़ा करनामा, क्रिस गेल-वॉर्नर की एलीट लिस्ट में हुए शामिल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Faf Du Plessis

Faf du Plessis: मुंबई के डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का तीसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा। यह मुकाबला काफी मजेदार नजर आ रहा है। इसमें टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और नए कप्तान फाफ डुप्लेसिस बहुत शानदार फॉर्म में नजर आए। जहां टीम के कप्तान 88 रन बनाकर आउट हो गए वहीं टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टीम के लिए 41 रन की नबाद पारी खेली। इस मैच के दौरान फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है।

Faf du Plessis ने किया यह रिकॉर्ड अपने नाम

Faf du Plessis

फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान संभाल रहे हैं। और इसी मुकाबले में उन्होंने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है, जिसके बाद अब उनका नाम आईपीएल के सुपरस्टार प्लायर्स क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर की लिस्ट में शामिल हो गया है।

दरअसल, आरसीबी के नव कप्तान ने टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ सरे विकेट के लिए 61 गेंदों पर 118 रनों की साझेदारी की। इसी के साथ डुप्लेसिस ने आईपीएल में 3000 रन पूरे कर लिए हैं। डु प्लेसिस आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। डु प्लेसिस ने 94 पारियों में अपने 3000 रन पूरे किए।

Faf du Plessis ने की Chris Gayle की बराबरी

faf du plessis

क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। बता दें कि क्रिस गेल आईपीएल 2022 का हिस्सा नहीं हैं। कैरेबियाई बल्लेबाज ने 75 पारियों में अपने 3000 रन पूरे कर लिए थे। उनके बाद केएल राहुल हैं, जिनके नाम 80 पारियों में 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। राहुल के बाद डु प्लेसिस और डेविड वार्नर 94 पारियों में 3000 आईपीएल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं 'मिस्टर आईपीएल' के नाम से मशहूर सुरेश रैना के नाम 103 पारियों में 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड है।

Virat Kohli ने खेली नबाद पारी

Faf du Plessis

टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी शानदार फॉर्म में नजर आए। आईपीएल 2013 के बाद विराट कोहली बतौर बल्लेबाज मैदान पर उतरे और नाबाद 41 रन की पारी खेली। उन्होंने 29 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के लगाए। उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों पर तीन चौके और इतने ही छक्के की मदद से नाबाद 32 रनों की पारी खेली। वहीं डुप्लेसि का आईपीएल में  23वां अर्धशतक है।

Faf Du Plessis IPL 2022