IPL 2022: दिल्ली की हार में छिपी है RCB की जीत, मुंबई की जीत के समर्थन में ये क्या बोल गए फाफ डु प्लेसिस?

Published - 20 May 2022, 05:31 AM

IPL 2022

रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की अगुवाई में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है. विराट कोहली फॉर्म में लौट आए हैं. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अभी 14 मैच में 8 जीत के साथ 16 प्वाइंट हैं. उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली कैपिटल्स की हार का सामना करना पड़ेगा. यह मुकाबला दिल्ली और मुंबई के बीच खेला जाएगा. उससे पहले फाफ डु प्लेसिस का बड़ा बयान सामने आया है.

Faf du Plessis मुंबई की जीत के समर्थन में कही ये बात

Faf Du Plessis
Faf Du Plessis

रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के 67वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम को 8 विकेट से हरा दिया है. आरसीबी ने इस मैच को जीतने के बाद प्लेऑफ में पहुंचे की उम्मीदों को जिंदा रखा है. लेकिन, इस समय आरसीबी के 16 प्वाइंट है और वह अंक तालिका में चौथे पायदान पर है. वहीं फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली की हार का इंतजार करना पड़ेगा. जिसे लेकर कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि,

'हम अभी जिस स्थिति में है, वो एक या दो अनिरंतर प्रदर्शन के कारण है. मगर आज हमारे लिए जीतना महत्‍वपूर्ण था. मैं अब रोहित शर्मा का बड़ी जीत के लिए समर्थन कर रहा हूं'

डु प्लेसिस ने कोहली की तारीफ

Faf du Plessis and Virat Kohli
Faf du Plessis and Virat Kohli

रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने शुरू से ही विराट कोहली का समर्थन किया है. उनका मानना है कि विराट कोहली बड़े खिलाड़ी पर वह खराब फॉर्म से जूझ रहे है. लेकिन, हम उन्हें टीम से बाहर नहीं बिठा सकते हैं. उनकी यह बात सही साबित हुई. विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुजरात के खिलाफ 54 गेंदों में 73 रनों पारी खेली. जिस पर फाफ डु प्लेसिस ने उनकी जमकर तारीफ की. मैच के बाद फॉफ ने कहा कि,

'मैं विराट के लिए बहुत खुश हूं. उसने नेट्स पर कड़ी मेहनत की है. उसने मुश्किल दौर से आगे बढ़ने की कोशिश की. और जिस विराट को हम जानते हैं, उसे वैसे शॉट खेलते देख खुशी महसूस हुई. मैं समझता हूं कि जोशीला व्‍यक्तित्‍व और चरित्र रखते हुए वो आगे बढ़ते हैं, तो मैंने उनके साथ वो भूमिका निभाई.'

Tagged:

IPL 2022 RCB vs GT 2022 Faf Du Plessis Faf du Plessis Latest Statement
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर