"मेरे करियर में धोनी का सबसे बड़ा हाथ रहा है", फाफ डु प्लेसिस भी मानते हैं माही को अपने करियर की सफलता की वजह

Published - 01 Sep 2022, 11:33 AM

Faf Du Plessis said I am grateful to learn & observe from the MS Dhoni helped me a lot in my career

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है. डु प्लेसिस आईपीएल में चेन्नई की टीम का काफी समय से टीम हिस्सा रहे हैं, लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने फाफ को 7 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम काप्तान बनाया था. इसके बावजूद भी उनका प्यार चेन्नई सुपर किंग के खिलाड़ियों के प्रति कम नहीं हुआ है. यही कारण है कि वो दुनिया का सबसे सफल कप्तान धोनी की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं.

Faf Du Plessis ने की धोनी की तारीफ

Faf du Plessis Missed Harshal Patel after CSK loss
Faf du Plessis Missed Harshal Patel after CSK loss

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को क्रिकेट की दुनिया का सबसे सफल कप्तान माना जाता है, क्योंकि उन्होंने अपने नेतृत्व में टीम इंडिया को तीनों प्रारूप में चैंपियन बनाया तो वहीं चेन्नई को 4 बार आईपीएल का टाइटल खिताब दिलवाया है. साथ ही उन्होंने अपनी कप्तानी में कई खिलाड़ियों करियर में चार चांद लगाने का काम किया है. डु प्लेसिस ने आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलते हुए धोनी की कप्तानी में बहुत कुछ सीखा है. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है. फाफ डु प्लेसिस ने कहा,

"लीजेंड एमएस धोनी के नेतृत्व में खेलने के लिए मैं बहुत आभारी हूं, मैंने उनके अंडर खेलते हुए बहुत कुछ सीखा. जिससे मुझे अपने करियर को आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिली."

आईपीएल में चेन्नई के साथ की थी शुरूआत

फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपनी आईपीएल यात्रा शुरू की. बाद में वह सीएसके पर कुछ वर्षों के लिए प्रतिबंधित होने पर राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स में चले गए. हालांकि, उन्हें 2018 की नीलामी में चेन्नई ने 1.6 करोड़ रुपए में वापस शामिल किया, जिसके बाद वह साल 2021 तक चेन्नई का हिस्सा रहे.

लेकिन, इस बार आईपीएल के 15वें सीजन में आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस को 7 करोड़ रुपये में खरीदकर विराट कोहली की जगह उत्तराधिकारी बनाया. वहीं फाफ के आईपीएल के करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक आईपीएल में 119 मैच खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से 3403 रन निकले. इस दौरान उन्होंने 25 अर्धशतक भी जमाए.

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर