IPL 2022 का 23वां मुकाबला फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) की कप्तानी में आरसीबी ने गंवा दिया. इस सीजन में लगातार जीत के बाद यह आरसीबी की दूसरी हार है. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़क टक्कर देखने को मिली. चेन्नई टीम की शुरूआत भले ही बेहद खराब रही लेकिन, जीत के लिए आरसीबी के सामने 216 रन का पहाड़ जैसा स्कोर सेट कर दिया था. जिसके जवाब में उतरी बैंगलोर 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना सकी और CSK ने इस मैच को 23 रन से जीत लिया. इस मुकाबले में मिली हार के बाद फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में आपको भी बता देते हैं...
23 रन से सीएसके के खिलाफ हारी आरसीबी
सीएसके के खिलाफ आज के मैच में आरसीबी के गेंदबाजों ने कमाल की धार दिखाई थी. लेकिन, जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ा बैंगलोर के हाथ से मैच निकलता गया. चेन्नई के गेंदबाजों ने जमकर गेंदबाजों की धुनाई की. रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे का एक अलग ही आक्रामक अंदाज देखने को मिला दोनों छोर से चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिली. वहीं आरसीबी की ओर से एक भी स्टार बल्लेबाज नहीं चले.
216 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) सिर्फ 8 रन बनाकर मैदान से वापस लौटे. इसके बाद विराट कोहली 1 रन के निजी स्कोर पर और अनुज रावत 12 रन बनाकर सस्ते में निपट गए. प्रभुदेसाई और शाहबाज ने पारी को संभाला लेकिन, आखिर तक टिक नहीं सके. हालांकि दिनेश कार्तिक के क्रीज पर जमे रहने तक लगे गेम पलट सकता है लेकिन, उनके विकेट के साथ सारी उम्मीदें खत्म हो गई और आरसीब को 23 रन से हार का सामना करना पड़ा.
हार के बाद Faf Du Plessis को आई हर्षल पटेल की याद
सीएसके के खिलाफ मिली इस करारी हार के बाद मैच प्रजेंटेशन पर बातचीत करते हुए कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने कहा,
"हमने शुरुआत तो अच्छी की थी. लेकिन, इसके बाद उथप्पा और शिवम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. हमने बहुत कोशिश की लेकिन, उनको रोकने में कामयाब नहीं हुए. सीएसके ने भी स्पिनरों का अच्छा इस्तेमाल किया और उन्हें फायदा मिला. हमारी बल्लेबाजी क्लिक नहीं कर सकी. आज के मैच में आप हर्षल पटेल की वैल्यू समझ सकते हैं.
हमने डेथ ओवरों में उन्हें बहुत मिस किया. मध्य ओवरों में स्पिनरों ने अच्छा किया, लेकिन हमने आज वैरायटी को मिस किया. हमने टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत की है लेकिन, आज नहीं कर सके. डेब्यू कर रहे प्रभुदेसाई ने अच्छा किया और शाहबाज ने उनका साथ दिया. अंत में कार्तिक ने बेहतरीन पारी खेली लेकिन, हम 20 रनों से पीछे रह गए."