क्रिकेट फैंस आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 1 जून से 29 जून तक मार्की टूर्नामेंट खेला जाएगा। आईसीसी ने अमेरिका और वेस्टइंडीज को इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी है। क्रिकेट प्रेमी इसके लिए काफी उत्साहित हैं। वहीं, इससे पहले विश्व कप को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। क्रिकेट जगत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी ने संन्यास से वापसी कर इसके (T20 World Cup 2024) लिए अपनी उपलब्धता की जानकारी दी है।
T20 World Cup 2024 खेलने के लिए संन्यास से की वापसी
जून में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन किया जाएगा, जिसकी ट्रॉफी जीतने के लिए 20 टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। लेकिन इससे पहले क्रिकेट जगत के एक धाकड़ खिलाड़ी ने अपने संन्यास से वापसी की संकेत दे दिया है। दरअसल, SA20 के लिए कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब दक्षिण अफ्रीका के घातक बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस से टी20 वर्ल्ड कप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह खुद को एक मौका देना चाहते हैं। इसे बाद से ही कयास लगाने शुरू हो गए कि वह वर्ल्ड कप का हिस्सा बन सकते हैं। फ़ाफ़ डु प्लेसिस ने खुलासा किया,
"मैं खुद को एक आखिरी मौका देना चाहूंगा. यह पहले चोट से वापसी कर क्रिकेट खेलने के बारे में है. जाहिर है मेरे लिए अभी यह टूर्नामेंट सबसे महत्वपूर्ण चीज है. मैं सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं अच्छा क्रिकेट खेलूं. मेरे लिये यह खेल में बने रहने का शानदार समय है. हमारे लिए खेल में अभी भी शामिल रहने का बेहतरीन समय है. इसके बाद हम देखेंगे कि आगे क्या होता है."
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
खुद किया था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का ऐलान
कुछ समय पहले फ़ाफ़ डु प्लेसिस ने खुद इस बात का खुलासा किया कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने कहा बताया,
"मुझे विश्वास है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी वापसी कर सकता हूं. हम पिछले कुछ सालों से इस बारे में बात कर रहे हैं. यह सिर्फ अगले साल होने वाले 2024 टी20 विश्व कप के लिए टीम के संतुलन पर है. यह निश्चित रूप से कुछ ऐसा है जिसके बारे में हमने नए कोच के साथ बात की है."
गौरतलब है कि अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में फ़ाफ़ डु प्लेसिस को मौका मिलता है या नहीं। लेकिन अगर उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात की जाए तो इसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। फ़ाफ़ डु प्लेसिस ने 50 टी20 इंटरनेशनल मैच में 35.53 की औसत से 1528 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दस अर्धशतक निकले हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू