दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज़ फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) आईपीएल के इतिहास में एक बड़ा नाम हैं. इन्होंने अपनी फ्रैंचाइज़ी चेन्नई सुपर किंग्स को कई मुकाबले जितवाए हैं. पिछले सीज़न भी इन्होंने चेन्नई को आईपीएल का खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन इस साल चेन्नई ने उन्हें रिलीज कर दिया. जिसके चलते फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) इस बार के मेगा ऑक्शन का हिस्सा रहेंगे. ऐसे में उनका मेगा नीलामी में बेस प्राइस 2 करोड़ का है और इस पूर्व दिग्गज का मानना है कि फाफ को आईपीएल मेगा ऑक्शन में 11 करोड़ तक की मोटी रकम मिल सकती है.
ब्रैड हॉग ने Faf du Plessis को लेकर दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर ब्रैड हॉग का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) के पीछे अपकमिंग आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में कई टीमें दिखाई दे सकती हैं. वे एक शानदार खिलाड़ी हैं. उनको पारी की पेस को बखूबी समझना आता है. साथ ही फाफ डू प्लेसिस आक्रामक बल्लेबाज़ तो है हीं लेकिन उनको साथ ही स्ट्राइक रोटेशन भी अच्छा करना आता है. जिसके चलते वे एक महान बल्लेबाज़ हैं.
फाफ डू प्लेसी इनिंग बिल्ड करना बखूबी जानते हैं. इसी के साथ उनको T20 क्रिकेट का काफी अनुभव है. ऐसे में वह किसी भी टीम का बल्लेबाज़ी क्रम अपनी मौजूदगी से मज़बूत कर सकते हैं. फाफ डू प्लेसी हर आईपीएल में तकरीबन अच्छा प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने चेन्नई को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है. आईपीएल मेगा ऑक्शन में कोई भी टीम इस ज़बरदस्त बल्लेबाज़ को यूँ ही अपने हाथों से जाने नहीं देगी.
इसी के साथ ब्रेड हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) के संदर्भ में बातचीत करते हुए कहा कि, "अपने लीडरशिप स्किल की वजह से फाफ डू प्लेसी के लिए कई टीमें ऑक्शन में दिलचस्पी दिखा सकती हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमें उनके लिए बोली लगा सकती हैं. उनके पास लीडरशिप स्किल भी है और इसी वजह से अन्य टीमें उन्हें खरीदना चाहेंगी. टॉप ऑर्डर में वो लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी भी करते हैं."
फाफ डू प्लेसी का आईपीएल करियर
फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) का आईपीएल करियर कमाल का रहा है. वह एक अच्छे बल्लेबाज़ के साथ-साथ एक अच्छे फील्डर और एक अच्छे कप्तान भी रहे हैं. साथ ही वह लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा रहे हैं और इसमें कोई दोहराय नहीं कि चेन्नई इनको मेगा ऑक्शन में एक बार फिर खरीद लें.
आपको बता दें कि, पिछले आईपीएल सीज़न में धांसू बल्लेबाज़ी करते हुए फाफ डू प्लेसी ने 600 से अधिक रन बनाए थे. जोकि अपने आप में ही एक बहुत ज़बरदस्त आंकड़ा है. वहीं अगर फाफ के आईपीएल करियर की बात करें तो, फाफ डू प्लेसी ने अपने पूरे आईपीएल करियर में कुल 100 मुकाबले खेले हैं जिसमें इन्होंने 34.94 की औसत से 2935 रन बनाए हैं. इसके अलावा इन्होंने आईपीएल में 22 अर्धशतक जड़े हैं और इनका बेस्ट बैटिंग आईपीएल स्कोर 96 है.
फाफ डू प्लेसी लगातार टॉप ऑर्डर में शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए आए हैं. बहरहाल, अब देखने वाली बात होगी कि कौनसी फ्रैंचाइज़ी इस खिलाड़ी को कितनी मोटी रकम में खरीदेगी.