31 मार्च से शुरू हुए आईपीएल 2023 में खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर सबको खासा प्रभावित किया। आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) भी इन्हीं खिलाड़ियों में से एक रहें। उन्होंने आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से जमकर कहर बरसाया। पूरे सीजन वह आरसीबी के लिए ओपनिंग करते और रन कूटते नजर आए। वहीं, आईपीएल 2023 का समापन हो जाने के बाद एक क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया। जिसमें फाफ डु प्लेसिस का (Faf Du Plessis) नाम भी नजर आया।
वर्ल्ड कप टीम में हुआ Faf Du Plessis का नाम शामिल
दरअसल, 30 मई को नामीबिया क्रिकेट बोर्ड ने जुलाई में खेले जाने वाले अंडर-19 पुरुष क्षेत्रीय विश्व कप क्वालीफायर के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। नामीबिया क्रिकेट बोर्ड ने 14 सदस्यीय टीम का चयन किया है। क्रिकेट नामीबिया के हवाले से आई खबर के मुताबिक चयनकर्ताओं द्वारा ट्रेनिंग मॉनिटरिंग और ट्रैकिंग के बाद ही टीम को चुना गया है।
इनमें से कई खिलाड़ी पिछले अन्डर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। वहीं, कुछ नए नामों की भी इसमें एंट्री हुई है। इसमें हैरान करने वाला नाम फाफ डु प्लेसिस का है। जोकि नामीबिया क्रिकेट टीम का प्रतिनिधत्व करता है। हालांकि, ऐसे में क्रिकेट नामीबिया को उम्मीद होगी कि वह साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) की तरह ही प्रदर्शन भी करें।
जुलाई में खेले जाएंगे क्वालीफ़ायर मैच
हाल ही में नियुक्त हुए क्रिकेट नामीबिया के अंडर 19 कोच ऑस्कर नौहौस ने कहा कि टीम में अनुभव का खजाना है, जिसमें कुछ सदस्य पिछले अंडर19 विश्व कप क्वालीफायर में भाग ले चुके हैं। टीम के पास कई तरह के कौशल हैं, जो हमें आगामी टूर्नामेंट में अनुकूलन क्षमता और लचीलापन प्रदान करेंगे।
इसी के साथ बता दें कि नामीबिया क्रिकेट टीम क्वालीफ़ायर मैच में नाइजीरिया, सिएरा लियोन, केन्या, युगांडा और मेजबान देश तंजानिया का सामना करेगी। क्वालीफ़ायर मैच 21 से 31 जुलाई तक होंगे। साल 2024 में श्रीलंका अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व की मेजबानी करेगी। जिसमें सोलह टीमें भाग लेंगी।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान पर दिखा दिल जीतने वाला नजारा, खिलाड़ी के चोटिल होने पर फील्डिंग करने उतरा टीम का हेड कोच
क्वालिफ़ायर के लिए टीम
अलेक्जेंडर वोल्शेंक (कप्तान), गेरहार्ड जानसे वैन रेंसबर्ग (उप-कप्तान), एड्रियन लोउ, फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis ), फ्रेंको बर्ग, हैनरो बाडेनहोर्स्ट, हैंसी डिविलियर्स, जैक ब्रासेल, जूनियर करीता, जेडब्ल्यू विसागी, पीटर डेनियल ब्लिग्नॉट, रयान मोफेट, वॉटी निहौस, जाचियो जानसेन वैन वुरेन।