आईपीएल 2023 का मैच नंबर 60 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. मैच राजस्थान रॉयल्स के घर यानि सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी की सेना को शानदार शुरुआत मिली. इस मैच में रन मशीन कोहली संघर्ष करते दिखाई दिए तो फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) शानदार लय में दिखे. उन्होंने पावर प्ले में एक ऐसा छक्का जड़ दिया जिसकी कल्पना एडम जै़ंपा ने कभी नहीं की होगी.
फाफ ने जड़ा 88 मीटर लंबा छक्का
दरअसल पारी का चौथा ओवर करने के लिए आएं फिरकी गेंदबाज एडम ज़ैंपा की पांचवीं गेंद पर फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने 88 मीटर लंबा छक्का मिड विकेट की दिशा में मारा. छक्का इतना लंबा था कि गेंद स्टेडियम में बैठे दर्शकों भी इस शॉट को देखते रह गए. 88 मीटर लंबा छक्का देख एडम जैंपा की आंखें खुली की खुली रह गई. फाफ इस मैच में अलग रंग में दिखाई दिए उन्होंने अपनी टेक्निक का शानदार इस्तेमाल किया. इसके अलावा उनका छक्का देख आरसीबी का खेमा खुशी से तालियों की बौछार करने लगा.
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1657697862296436737?s=20
फाफ डु प्लेसिस की तूफानी पारी
गौरतलब है कि फाफ डु प्लेसिस का सीजन अब तक शानदार रहा है वह हर मैच में अपनी टीम के लिए अहम योगदान दे रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी उन्होंने शानदार पारी खेली उन्होंने 44 गेंद में 125 की औसत के साथ 55 रनों की पारी खेली इस पारी में 2 छक्का और 3 चौका शामिल था. वह इस मैच में फाफ का साथ आतिशी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने बखूबी निभाया. फिलहाल सोशल मीडिया पर फाफ की 88 मीटर लंबे छक्के की तारीफ बढ़-चढ़कर हो रही है.
नहीं चला कोहली का बल्ला
आरसीबी ने अपना पिछला मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ खेला था जहां पर विराट कोहली ने 4 गेंद में 1 रन बनाया था वहीं उनके फैंस इस मैच में लंबी पारी की उम्मीद कर रहे थे लेकिन राजस्थान में उसके खिलाफ भी विराट कोहली का बल्ला नहीं चल सका. विराट कोहली को तेज गेंदबाज केएम आसिफ ने अपना शिकार बनाया विराट कोहली ने एक चौके की मदद से 19 गेंद में 18 रन की पारी खेली. आगमी मैच में उनके फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हुआ ये खतरनाक बल्लेबाज, तो पर्पल कैप में इस फिरकी गेंदबाज ने किया कब्जा