'हम 2 ओवर में 30 रन भी बना देते...', पंजाब को रौंदकर घमंड में फाफ डु प्लेसिस, PBKS गेंदबाज़ों का उड़ाया जमकर मज़ाक

author-image
Alsaba Zaya
New Update
faf du plessis has praised his batsmen fiercely after defeated punjub kings in rcb vs pbks ipl 2024 match-6

Faf du Plessis: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच रोमांक मुकाबला 25 मार्च को खेला गया. इस मुकाबले को आरसीबी ने 4 विकेट से अपने नाम किया और अंक तालिका में 2 अंक हासिल कर लिया. आरसीबी को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी और दिनेश कार्तिक ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए मैच का रूख आरसीबी की तरफ मोड़ दिया.

जीत के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) पोस्ट मैच प्रजेंटेशन का हिस्सा बने, जहां पर उन्होंने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने स्वीकार किया की अगर आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 30 रन भी चाहिए होते तब भी मैच वो आसानी के साथ जीत जाते.

हम 30 रन भी बना देते- Faf du Plessis

  • 4 विकेट से सीज़न में मिली पहली जीत के बाद फाफ डु प्लेसिस काफी खुश नज़र आए. उन्होंने अपने बल्लेबाज़ों की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
  • "ऐसा लगा कि हम जल्दी जीत जाएंगे. लेकिन आखिरी छोर पर खिलाड़ियों को धैर्य के साथ देखना बहुत अच्छा लगा. और बूढ़ा घोड़ा दिनेश कार्तिक को भी देखकर अच्छा लगा."
  • "यहां तक ​​कि 2 ओवर में 30 रन भी हकीकत बन जाते. यह आपको शेष टूर्नामेंट के लिए तैयार करता है. हमें कार्तिक के अनुभव की जरूरत है. विराट ने जिस तरह से अपनी पारी को गति दी वह महत्वपूर्ण था."
  • "यह ऐसी पिच नहीं थी जहां आप लाइन पार कर सकें. विराट को देखकर अच्छा लगा, वह हमेशा मुस्कुराता रहता है और  खेल का आनंद लेता रहता है."

ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS मैच में बने 12 बड़े रिकार्ड्स, IPL 2024 में कोहली ने रचा इतिहास, इस मामले में कई दिग्गजों को पछाड़ा

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 175 रनों को अपने नाम किया था. पंजाब किंग्स की ओर से सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने बनाए. उन्होंने 37 गेंद में 1 छक्का और 5 चौके की मदद से 45 रनों की पारी खेली थी.
  • इसके अलावा प्रभसिमरन सिंह ने भी 25, जितेश शर्मा ने 27 और शशांक सिंह ने भी 8 गेंद में 21 रनों की पारी खेली थी.
  • लक्ष्य का पीछा करते हुए आरीसीबी की ओर से विराट कोहली (Virat Kohli) ने 49 गेंद में 11 चौका और 2 छक्का की मदद से 77 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने 10 गेंद में 28 रन बनाए.
  • जबकि महिपाल लोमरोर ने 8 गेंद में 17 रन बनाकर आरसीबी को 4 विकेट से जीत दिलाई थी.

फ्लॉप रहा Faf du Plessis का बल्ला

  • पहले मैच में सीएसके के खिलाफ फाफ का बल्ला खूब बढ़-चढ़ कर बोला था. वे शानदार इंटेट के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे थे. उन्होंने पहले मुकाबले में 23 गेंद में 35 रन बनाए थे.
  • लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ वे जल्द ही पवेलियन लौट गए. उन्होंने इस मैच में 7 गेंद का सामना करते हुए 3 रनों की पारी खेली और कगिसो रबाडा का शिकार बन गए.

ये भी पढ़ें: LIVE मैच में विराट कोहली से मिलने आया फैन, पहले छूए पैर फिर लगा लिया गले, VIDEO जमकर हुआ वायरल

Faf Du Plessis Virat Kohli Dinesh Karthik RCB vs PBKS IPL 2024