"दिमाग फट गया...", 288 रन का लक्ष्य देख उड़ गए थे फाफ डु प्लेसिस के होश, RCB के गेंदबाजो की खोली पोल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"दिमाग फट गया...", 288 रन का लक्ष्य देख उड़ गए थे Faf Du Plessis के होश, RCB के गेंदबाजो की खोली पोल

Faf Du Plessis: सोमवार 15 अप्रैल को आरसीबी ने आईपीएल 2024 में अपना सातवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला। हालांकि 16 साल से आईपीएल ट्रॉफी का सूखा झेल रही आरसीबी को इस मैच में भी निराशाजनक हार लगी। टीम ने अब तक खेले गए 7 मैच में 6 मुकाबले गवाएं है। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बनाए थे जिसके जवाब में आरसीबी बुरी तरह से विफल साबित हुई. हार के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने. जहां पर उन्होंने अपनी कमियों पर बात की.

दीमाग फट जाता है- Faf Du Plessis

  • मैच के बाद कप्तान फाफ डू प्लेलिस ने अपनी टीम की खामियों पर चर्चा किया. उन्होंने कहा
  • "हमारी ओर से बहुत बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन. अंत में बस करीब पहुंचने की कोशिश की, लेकिन 280 बहुत दूर था. यह कठिन है. हमने कुछ चीज़ें आज़माईं, जब आपका आत्मविश्वास कम हो तो छिपने का कोई रास्ता नहीं है.
  • तेज गेंदबाजों को वहां काफी मुश्किल हुई. बल्लेबाजी के नजरिए की तरह ही हमें कुछ क्षेत्रों पर काम करने की जरूरत है. यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि पावरप्ले के बाद रन रेट कम न हो.
  • लोगों ने अपने हाथ खड़े कर दिए और रन चेज़ में कभी हार नहीं मानी. मुकाबला देखकर अच्छा लगा, गेंदबाजी के नजरिए से 30-40 रन कुछ ज्यादा ही थे. यह एक ऐसा मानसिक खेल है. कभी-कभी आपको लगता है कि आपका दिमाग फट जाएगा".

मैच का हाल

  • टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला आरसीबी के लिए गलत साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने तीन विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम बुरी तरह इस मैच में पीछे रह गई.
  • टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने 20 गेंद में 42 रन बनाए, जबकि कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 28 गेंद में 62 रनों की पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों के अलावा आरसीबी का कोई भी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज नहीं चल सका. आरसीबी को इस मैच को 25 रनो से गंवाना पड़ा.

Faf Du Plessisका अब तक का प्रर्दशन

  • अब तक खेले गए सात मुकाबले में फाफ प्लेसिस ने 33.4 की औसत के साथ 232 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने दो अर्धशतक अपने नाम किया है.
  • इस दौरान उन्होंने 154.67 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है. आने वाले मैच में फाफ डुप्लेसिस को बड़ी पारी खेलना होगा.

ये भी पढ़ें: हार्दिक के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक ठोक एमएस धोनी ने जीता दिल, फैन को दिया ये खास तोहफा, वायरल हुई तस्वीर

Faf Du Plessis RCB vs SRH IPL 2024