"उसने सब बदल दिया", ना गेंदबाज, ना मैक्सवेल, फाफ डुप्लेसिस ने 75 लाख के खिलाड़ी को माना राजस्थान के खिलाफ जीत का हीरो

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ना गेंदबाज, ना मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस ने 75 लाख के खिलाड़ी को माना राजस्थान के खिलाफ जीत का हीरो

आईपीएल 2023 का 60वां मुकाबला 13 मई को जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान रॉयल्स और फाफ डु प्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ये भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई आरसीबी ने फाफ, ग्लेन मैक्सवेल और अनुज रावत की शानदार पारी की मदद से 172 रन का टारगेट सेट किया।

जवाब में राजस्थान के रजवाड़े 10.3 ओवर में ही ऑलआउट हो गए। परिणामस्वरूप, बोल्ड आर्मी की 112 रन से जीत हुई। मैच अपने नाम करने के बाद कप्तान डु प्लेसिस ने बड़ा खुलासा किया।

शानदार जीत दर्ज करने के बाद खुश नजर आए फाफ डु प्लेसिस

फाफ डु प्लेसिस

मैच अपने नाम करने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि ये जीत नेट रन रेट सुधारने के लिए काफी अहम था। साथ ही उन्होंने टीम के प्रदर्शन को लेकर भी बयान दिया। फाफ ने कहा,

"हमारे नेट रन रेट के लिए ये जीत बेहद ही शानदार है। इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था। हमने पहले बल्लेबाजी की और कंडीशन को समझने की कोशिश की। हमने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की और हमे लगा कि 160 रन जीतने के लिए काफी है। 15वें ओवर तक हमने अच्छा सेट अप किया है। लेकिन आखिरी ओवरों में मोमेंटम बदल गया।"

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के प्लेऑफ़ की तस्वीर हो गई पूरी तरह साफ़, इन 4 टीमों ने कर लिया क्वालीफाई, ये 6 टीमें होंगी बाहर

वह हमारे लिए अच्छा विकल्प है: फाफ डु प्लेसिस

फाफ डु प्लेसिस

फाफ डु प्लेसिस ने खुलासा कि टीम में एक लेफ्ट आर्म स्पिनर की जरूरत है। इसलिए शाहबाज अहमद एक अच्छा विकल्प है। फाफ ने बताया,

"ब्रेसवेल इस पिच पर हमेशा गेंदबाजी करना चाहेगा। हमे लेफ्ट-आर्म स्पिनर चाहिए। मेरे ख्याल से शाहबाज एक अच्छा विकल्प हो सकता है। उनकी रिस्ट स्पिन हमारे काम आ सकती है। उम्मीद है कि चिन्नास्वामी में भी हम ऐसा प्रदर्शन कर सके और प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर जाए। आज टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया है। अगले दो मुकाबलों के लिए खिलाड़ियों को कॉन्फिडेंस की जरूरत है।" 

गौरतलब यह है कि फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 172 रनओ का टारगेट सेट किया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स 10.3 ओवरों में 59 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। जिसकी वजह से आरसीबी के हाथ 112 रन से जीत लगी।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

फाफ डु प्लेसिस RR vs RCB IPL 2023 RR vs RCB 2023