"बुमराह को मुझे दे दो फिर....", मुंबई से मिली शर्मनाक हार के बाद तिलमिलाए Faf Du Plessis, गेंदबाजों को सुनाई खरी-खोटी
"बुमराह को मुझे दे दो फिर....", मुंबई से मिली शर्मनाक हार के बाद तिलमिलाए Faf Du Plessis, गेंदबाजों को सुनाई खरी-खोटी

Faf du Plessis: अपनी दूसरी जीत की तलाश में उतरी आरसीबी को 11 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में मुंबई के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने 196 का स्कोर खड़ा किया था, जिसका पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने आसानी के साथ लक्ष्य हासिल कर लिया.

फाफ की अगुवाई में आरसीबी को लगातार चौथी और सीज़न में पांचवी हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस पोस्ट मैच इंटरव्यू में उन्होंने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)को अपनी टीम से खेलने की बात कह दी.

Faf du Plessis का बड़ा बयान

  • 7 विकेट से मिली हार के बाद कप्तान फाफ ने मुंबई के खिलाड़ियों की तारीफ की और साथ ही उन्होंने बुमराह को अपनी टीम में शामिल करने की इच्छा ज़ाहिर की. उन्होंने  कहा
  • “इस हार को मानना काफी कठिन है. मुझे किसी तरह कुछ टॉस जीतने की जरूरत है, दूसरे, उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला, हम पर दबाव डाला और हमने बहुत सारी गलतियाँ कीं खासकर पावर प्ले के दौरान.
  • हम जानते थे कि ओस एक कारक होगी, हमें 250+ बनाने की आवश्यकता हो सकती थी, गेंद बहुत गीली थी, इसे कुछ बार बदला गया और गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ा. हर बार जब आप बुमराह के देखते हैं, तो आप सोचते हैं कि आपको उसे दबाव में रखना होगा. लेकिन उसके पास बहुत सारे कौशल हैं.
  • मुझे लगता है कि लसिथ मलिंगा के मार्गदर्शन में वह और भी बेहतर हो गए हैं।’ हमें अच्छा लगता अगर वह हमारी टीम का हिस्सा होते. हमें बल्ले से रास्ते खोजने होंगे, बड़े स्कोर बनाने होंगे”.
  • हालांकि बुमराह को आरसीबी में देने की बात उन्होंने मज़ाकियां अंदाज़ में की थी.

मैच का हाल

  • आरसीबी की ओर से सलामी बल्लेबाज़ विराट कोहली ने 3 रन बनाए और अपनी टीम को खराब शुरुआत देकर चलते बने. इसके बाद फाफ ने 40 गेंद में 61 रनों की पारी खेली थी.
  • बाद में रजत पाटीदार ने भी 192.31 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए 26 गेंद में 50 रन बना दिए. वहीं दिनेश कार्तिक ने भी 23 गेंद में 53 रनों की पारी खेली थी.
  • लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की ओर से ईशान किशन ने 34 गेंद में 69 और सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद में 54 रनों की पारी खेलकर मुंबई को मुकाबला जीता दिया.

पांच मैच में फ्लॉप हुए

ये भी पढ़ें: हार के बाद संजू सैमसन को लगा बड़ा झटका, BCCI ने कार्रवाई करते हुए दी गंभीर सजा, वजह है खतरनाक