फाफ डु प्लेसिस ने छोड़ दी RCB की कप्तानी! अब IPL में कॉमेंट्री करते आएंगे नजर, GT vs MI मुकाबले से किया डेब्यू

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Faf Du Plessis ने छोड़ दी RCB की कप्तानी! अब IPL में कॉमेंट्री करते आएंगे नजर, GT vs MI मुकाबले से किया डेब्यू

Faf du Plessis: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सफर खत्म हो चुका है. टीम में शामिल अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर जहां अपनी अपनी टीम से जुड़ रहे हैं वहीं विराट कोहली और मोहम्मद सिराज जैसे बड़े क्रिकेटर भी इंग्लैंड पहुँच चुके हैं जहां टीम इंडिया की ओर से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. इसी बीच IPL 2023 के टॉप स्कोरर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है जो उनके फैंस को रोमांचित कर सकती है.

IPL 2023 में फिर दिखेंगे फाफ

Faf du Plessis

इंडियन प्रीमियर लीग के मौजदा सीजन में बैंगलोर (RCB) का सफर खत्म हो चुका है लेकिन कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis)  एकबार फिर से इस सीजन में दिखाई देंगे लेकिन इस बार फाफ ऑन फिल्ड नहीं बल्कि ऑफ द फिल्ड यानी कमेंट्री बॉक्स में दिखाई देंगे. जानकारी के मुताबिक स्टार स्पोर्ट्स ने दूसरे क्वालिफायर और फाइनल मुकाबले के लिए फाफ से बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट जुड़ने का आग्रह किया था. फाफ ने इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और संभवत: साउथ अफ्रीका से ही वे स्टार स्पोर्टस् से जुड़ेंगे और IPL के शेष दो मैचों में पर अपनी राय देंगे.

IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन

Faf du Plessis

फाफ डु प्लेलिस (Faf du Plessis) IPL 2023 में निरंतर रुप से बेहतर प्रदर्शन करने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे और दूसरे क्वालिफायर खेले जाने से पहले तक वे लीग में औरेंज कैप होल्डर हैं. 14 मैचों की 14 पारियों में एकबार नाबाद रहते हुए उन्होंने 56.15 की औसत और 153.68 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 8 अर्धशतक जड़ते हुए उन्होंने 730 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 36 छक्के और 60 चौके निकले.

क्या साउथ अफ्रीका के लिए होगी वापसी?

Faf du Plessis

फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis)  ने जिस तरह का फॉर्म IPL 2023 में दिखाया है और जैसी तगड़ी उनकी फिटनेस है उसे देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वे भारत में होने वाले आगामी वनडे विश्व कप में साउथ अफ्रीका की तरफ से खेल सकते हैं. साउथ अफ्रीका की कप्तानी कर चुके फाफ ने अपने देश के लिए 143 वनडे मैचों में 47.47 की औसत से 5507 रन बनाए हैं. वनडे करियर में फाफ ने 12 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं. 38 वर्षीय फाफ अगर विश्व कप के लिए अपने राष्ट्रीय टीम में वापसी करते हैं तो ये साउथ अफ्रीका को जहां मजबूती मिलेगी वहीं विपक्षी टीमों की मुश्किल बढे़गी.

ये भी पढ़ें- “वो कचरे को उठाकर सोना बनाता है…”, इन 2 भारतीयों को विदेशी दिग्गज ने बताया कूड़ा, धोनी को इस बात का दिया श्रेय

Faf Du Plessis RCB IPL 2023