"सिर्फ उसकी वजह से...", CSK को धवस्त करने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने इस खिलाड़ी को जीत का दिया श्रेय, बताया असली हीरो

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"सिर्फ उसकी वजह से...", CSK को धवस्त करने के बाद Faf du Plessis ने इस खिलाड़ी को जीत का दिया श्रेय, बताया असली हीरो

Faf Du Plessis: 18 मई को खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने सीएसके को 27 रनों से पराजित किया और प्लेऑफ में दाखिल होने वाली चौथी टीम बनी. इस मैच में आरसीबी की ओर से दमदार प्रदर्शन देखनो को मिला. टीम के सभी विभागों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सीएसके को हार का स्वाद चखाया. मैच जीतने के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने यश दयाल का लोहा माना. इसके अलावा उन्होंने अपने खिलाड़ियों के अलावा फैंस का भी शुक्रिया माना.

Faf Du Plessis का बड़ा बयान

  • सीएसके को 27 रनों से धवस्त करने के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने फाफ डु प्लेसिस ने कहा
  • "क्या रात थी. अविश्वसनीय और इतना बढ़िया माहौल, सीज़न को जीत के साथ ख़त्म करने की ख़ुशी. पहले बल्लेबाजी करते हुए, मुझे लगता है कि यह अब तक की सबसे कठिन पिच थी, जिस पर मैंने खेला है.
  • बारिश के ब्रेक से वापस आने के बाद मैं और विराट 140-150 के बारे में बात कर रहे थे. अंपायरों का कहना था कि पिच पर बहुत बारिश हो रही थी, वे खेल को आगे बढ़ाना चाहते थे और जब हम वापस आए तो हे भगवान.
  • मैं मिचेल सेंटनर से कह रहा था कि यह रांची में टेस्ट मैच की दिन की पांचवे पिच जैसा था और उस पर 200 का स्कोर बनाना अविश्वसनीय था. मैं मैन ऑफ द मैच यश दयाल को देना चाहता था.
  • उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की वह अविश्वसनीय था.  एक ऐसे व्यक्ति के लिए जो बिल्कुल नया है, वह इसका हकदार है. लगातार 6 शानदार खेल और पहला लक्ष्य नॉकआउट में जाना है."

ऐसा था मैच का हाल

  • टॉस जीतकर पहले सीएसके ने गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए थे.
  • विराट कोहली ने आरसीबी की ओर से 29 गेंद में 47 रनों का योगदान दिया. जबकि फाफ डु प्लेसिस ने 39 गेंद में 54 रन बनाए थे. इसके अलावा रजत पाटीदार ने 23 गेंद में 41 और कैमरून ग्रीन ने तूफानी अंदाज़ में 17 गेंद में 38 रनों की पारी खेली थी.
  • लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके को खराब शुरुआत मिली. ऋतुराज गायकवाड़ पहली ही गेंद पर 0 रन बनाए थे. उनके अलावा रचिन रवींद्र ने 37 गेंद में 61 रन बनाए.
  • रहाणे ने 22 गेंद में 33 रनों का योगदान दिया, जबकि जडेजा 22 गेंद में 42 रन बनाकर नाबाद रहे. सीएसके 7 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी और उसे मुकाबला 27 रनों से गंवाना पड़ा.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली के पीछे हाथ धोकर पड़े सुनील गावस्कर, बोले- वो खुद से नहीं बल्कि इस दिग्गज की वजह से बने किंग कोहली

Faf Du Plessis RCB vs CSK CSK vs RCB IPL 2024