New Update
Faf du Plessis: शनिवार 4 मई को आईपीएल 2024 में मैच नंबर 52 ऱॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. आरसीबी इस मैच में अपनी चौथी जीत की तलाश में उतरी है, जबकि गुजरात टाइटंस अपनी पांचवी जीत की तलाश में हैं. मैच से पहले आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और शुभमन गिल टॉस करने के लिए मैदान पर आए थे. लेकिन इस दौरान फाफ डु प्लेसिस ने ऐसी हरकत कर दी की सब उन्हें देखते रह गए, जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
Faf du Plessis को फिक्सिंग का डर!
- टॉस के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हुआ, जिसमें फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis)और शुभमन गिल टॉस करने के लिए मैदान पर नज़र आते हैं.
- इस दौरान फाफ सिक्का उछालते हैं और सिक्का भी उनके पक्ष में गिर जाता है. लेकिन इस दौरान फाफ सिक्के को उठाकर कैमरे के सामने दिखा देते हैं, जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.
- ज़ाहिर है कि फाफ को मैच रेफरी पर यकीन नहीं है और वे इस दौरान खुद भी सिक्का उछलने के बाद चेक करते हैं. बता दें कि आरसीबी बनाम मुंबई मैच में टॉस उछालने के बाद कैमरामैन को बिना दिखाए सिक्का मैच रेफरी ने उठ लिया था और कहा था कि मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत लिया है.
- इस मामले के बाद फाफ डु प्लेसिस अपने अगले ही मैच में एसआरएच के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टॉस के समय पैट कमिंस से शिकायत भी करते हुए देखे गए थे.
- इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी टॉस विवाद जमकर वायरल हुआ था. हालांकि इस मामले के बाद से कैमरापर्सन सिक्के को लाइव दिखाते हैं.
- फाफ ने बाद में इसकी आलोचना की थी और शायद इसलिए उन्होंने जीटी के खिलाफ मुकाबले में टॉस होने के बाद सिक्का को खुद से देखा और बाद में कैमरे के सामने भी सिक्का दिखाया.
यहां देखें वीडियो-
🚨 Toss Update 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2024
Royal Challengers Bengaluru elect to field against Gujarat Titans.
Follow the Match ▶️ https://t.co/WEifqA9Cj1#TATAIPL | #RCBvGT pic.twitter.com/sV1qWe4gy6
ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच टीम इंडिया को लगा झटका, टेस्ट रैंकिंग में दुश्मन टीम ने दिया गहरा जख्म, फाइनल से हो सकती है छुट्टी!