RCB vs GT: आरसीबी को गुजरात टाइटंस ने उसी के घर में बुरी तरह रौंद दिया. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला था. लेकिन शुभमन गिल की तूफानी पारी ने आरसीबी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने 197 रन बनाए थे. जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने मैच को 5 गेंद शेष रहते ही अपने नाम कर लिया. वहीं इस बार लगभग मैच में कप्तानी पारी खेलने वाले फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने मैच हारने के बाद अपने दुख को वयक्त किया.
मैच हारने के बाद दुखी हुए फाफ
आरीसीबी ने इस सीज़न शानदार खेल दिखाया. वहीं गुजरात से मैच हारने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने कहा
"बहुत निराशजनक रहा. हमने आज एक मज़बूत टीम की तरह खेला, शुभमन ने शानदार शतक जड़ा. पहली पारी मे विकेट काफी गीला था. दूसरी पारी में भी ज्यादा ग्रीप नहीं थी. दूसरी पारी में हमें कई गेंद बदलनी पड़ी. विराट कोहली ने टीम को मौका देने के लिए शानदार पारी खेली और सोचा कि यह एक अच्छा स्कोर है. टॉप 4 टीमों ने अच्छा योगदान दिया.
हमने पूरे सीज़न में मीडिल ऑर्डर में लगातार रन गवांए. अंत और बीच के ओवर में हमे ज्यादा विकेट हासिल नहीं हुई. हमें फिनिशिंग गेम में सुधार करने की ज़रूरत है. पिछले सीज़न दिनेश कार्तिक अच्छी लय में थे. लेकिन इस सीज़न उन्होंने खास प्रदर्शन नहीं किया. यदि आप उन टीमों के देखते है जो ज्यादा सफल हैं तो उनके पास नंबर 6 या 7 पर अच्छे हिटर होते हैं".
फाफ ने की शुभमन की तारीफ
गौरतलब है कि इस मैच में विराट कोहली और शुभमन गिल ने शतक जमाया था. दोनों की बेहतरीन पारी के बाद फाफ ने कहा
"गुजरात ने 5 गेंद शेष रहते ही रन का पीछा कर लिया. हमने पहली पारी विराट की बेहतरीन पारी देखी. गुजरात की ओर से शुभमन ने शानदार शतक ठोका".
बहरहाल फाफ ने इस सीज़न रनों की बारिश की है. उन्होंने अब तक खेले गए 14 मैच में 730 रन बनाए हैं. फाफ ने स सीज़न कुल 8 अर्धशतक को अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: इन 3 खिलाड़ियों को अगले साल रिलीज़ कर देगी राजस्थान रॉयल्स, पूरे सीजन डुबोई टीम की नईया