"बस 1 ओवर की बात थी", दिल्ली से हार के बाद बौखलाए फाफ डुप्लेसिस, इन्हें माना हार का दोषी

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
"बस 1 ओवर की बात थी", दिल्ली से हार के बाद बौखलाए फाफ डुप्लेसिस, इन्हें माना हार का दोषी

आईपीएल 2023 का 50वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर के बीच खेला गया। यह मुकाबला दिल्ली के हॉमग्राउंड फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने आरसीबी को 8 विकेट से 20 गेंद के रहते हुए करारी शिकस्त दी। हार के बाद कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने हार का दोषी खराब गेंदबाजी को ठहराया। वहीं उन्होंने टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल के मौंजूदा पदर्शन को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

फाफ डू प्लेसिस ने हार का जिम्मेदार खराब गेंदबाजी को ठहराया

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज इस मुकाबले में फाफ डू प्लेसिस की टीम पर बड़ी बुरी तरह से हावी रहे। सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की शुरूआत दिलाई। फिर वॉर्नर के आउट होने के बाद मार्स ने भी अपनी विस्पोटक बल्लेबाजी के जलवे बिखेरे। लेकिन, अंत में जीत रिली रूसो के दमदार छक्के ने दिलाई। पूरे मैच में आरसीबी की गेंदबाजी बेहद असाधारण रही। इसी पर फाफ डू प्लेसिस ने कहा कि,

"मुझे लगा कि यह काफी करीब है, मुझे लगा कि 185 काफी अच्छा स्कोर है। ओस ने स्पिनरों को खेल से बाहर कर दिया, लेकिन इसका श्रेय उन्हें (डीसी बल्लेबाजों को) भी जाता है। आप खेल में अपने स्पिनरों को पसंद करते हैं, लेकिन ओस के बावजूद आपको सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करने की जरूरत होती है। कुछ खराब गेंदें और कुछ गलतियों की वजह से हम पीछे रह गए। लेकिन हां, उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। हमने अंत तक अधिकतम नहीं किया। हमें लगा जैसे 185 एक पार(काफी) स्कोर था, हमें एक बड़े ओवर की जरूरत थी जो हमें 200 तक ले जा सके, इससे फर्क पड़ता। लेकिन ऐसा तब होता है जब आप दबाव डालते हैं।"

मैक्सेवल को लेकर फाफ डू प्लेसिस ने दिया बड़ा बयान

इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल कप्तान के आउट होने के बाद नंबर एक पायदान पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। लेकिन, वो इस मुकाबले में अपने बल्ले से एक भी रन नहीं बना सके और बिना खाता खोले ही पहली ही गेंद पर मिचेल मार्श के शिकार हो गए। इसी पर फाफ डू प्लेसिस ने कहा कि,

"चौथे नंबर पर मैक्सी (मैक्सवेल) हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। हमने सोचा कि हम उसे जल्दी (नंबर 3 पर) ले सकते हैं क्योंकि वह अच्छा खेल रहा है। मैं लोमरोर को 5 पर देखकर वास्तव में बहुत खुश था और वह वास्तव में अच्छा खेला, फिर भी वास्तव में उसके लिए एक अच्छा सकारात्मक था। यह धीमी पिच की प्रकृति है, आप हमेशा पहले छह ओवरों में आने की कोशिश करते हैं और खेल में शीर्ष पर पहुंचने की कोशिश करते हैं।"

गौरतलब है कि इस मुकाबले में फाफ डू प्लेसिस ने 45 रनों की शानदार पारी खेली। वह इन रनों के साथ ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा चुके है। हालांकि, इतने रनों की पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी और मुकाबले में 8 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा।