दिल्ली कैपिटल्स के लिए आई खुशखबरी, ना-ना करते Faf du Plessis समेत ये खिलाड़ी पहुंचे भारत

Published - 17 May 2025, 12:32 PM | Updated - 17 May 2025, 12:35 PM

Faf du Plessis , delhi capitals, ipl 2025

Faf du Plessis: भारत-पाकिस्तान सैन्य तनाव के चलते आईपीएल 2025 (IPL 2025) को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया था। अब इसे 17 मई यानी आज, शनिवार से दोबारा बहाल किया जा रहा है। आईपीएल के बचे हुए मैचों की शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स को फाफ डु प्लेसिस के रूप में खुशखबरी मिली है।

दरअसल, वे बचे हुए मैचों के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) में वापस आ गए हैं। दिल्ली के लिए खुशखबरी इसलिए है क्योंकि तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और जेएफएम ने भारत लौटने से मना कर दिया है। ऐसे में फाफ की वापसी दिल्ली के लिए राहत भरी खबर है। आइए आपको विस्तार से सारी जानकारी देते हैं

Faf du Plessis ने दिल्ली कैपिटल्स को दी बड़ी खुशखबरी

Delhi Capitals Problems Increased Before IPL 2025 Play Offs Faf Du Plessis Also Refused To Return 1

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अपने आईपीएल 2025 के बाकि मैच की शुरुआत 18 मई को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम से करनी है। इस मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के उपकप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) और उनके दक्षिण अफ्रीकी साथी ट्रिस्टन स्टब्स टीम से जुड़ गए हैं।

डु प्लेसिस बाकी बचे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे, जबकि स्टब्स राष्ट्रीय कर्तव्यों के कारण 26 मई तक ही उपलब्ध रहेंगे। स्टब्स को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में शामिल किया गया है, जो 11 से 15 जून तक प्रतिष्ठित लॉर्ड्स स्टेडियम में होने वाला है।

डीसी ने फाफ डु प्लेसिस के टीम में शामिल होने की पुष्टि की

डीसी ने खुद फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) और ट्रिस्टन स्टब्स के टीम में शामिल होने की पुष्टि की है। आपको बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर डोनोवन फरेरा बाकी बचे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

स्टार्क को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी शामिल किया गया है और उन्होंने रेड बॉल असाइनमेंट के लिए अभ्यास करने का फैसला किया। इसी वजह से उन्हें बाहर किया गया है।

आईपीएल 2025 में ऐसा है डीसी का प्रदर्शन

गौरतलब है कि (Faf du Plessis) की उपकप्तानी वाली डीसी फिलहाल 11 मैचों में छह जीत के साथ अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है। पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ उनका आखिरी मैच बिना किसी नतीजे के रद्द हो गया था, जिसे 24 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में फिर से खेला जाएगा।

डीसी ने कैश-रिच लीग के 18वें संस्करण में अच्छी शुरुआत की। लेकिन अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम ने अपनी लय खो दी और आईपीएल के निलंबित होने से पहले अपने आखिरी दो मैच हार गई।

ये भी पढ़ें: फाफ डू प्लेसी को बुढ़ापे में चढ़ा जवानी का जोश

ये भी पढ़ें : फाफ डु प्लेसिस को IPL 2025 में रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 ओपनर

Tagged:

IPL 2025 Delhi Capitals Faf Du Plessis INDIAN PREMIER LEAGUE Tristan Stubbs
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.