VIDEO: फाफ पर हुआ कोहली की संगत का असर, IPL इतिहास का सबसे खराब रिव्यू लेकर उड़वाया अपना मजाक

Published - 30 Mar 2022, 05:40 PM | Updated - 24 Jul 2025, 03:49 AM

Faf Du Plesis-IPL 2022

Faf Du Plesis: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल 2022 के लीग स्टेज का छठवां मुकाबला फाफ डु प्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. जिसमें आरसीबी के गेंदबाज़ों ने कहर ढाया है. जी हां! पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर की टीम 18.5 ओवर में ही मात्र 128 रन पर ही सिमट गई. वहीं कोलकाता की पारी के दौरान आरसीबी के कप्तान फैफ डुप्लीसी (Faf Du Plesis) ने एक रिव्यू लिया था. जोकि अब एक हसी का पात्र बन गया है. उस रिव्यू को आईपीएल के इतिहास का सबसे खराब रिव्यू माना जा रहा है.

Faf Du Plesis ने IPL इतिहास का लिया सबसे खराब रिव्यू

दरअसल, यह घटना आरसीबी और केकेआर के मुकाबले में तब हुई जब हर्षल पटेल गेंदबाज़ी कर रहे थे और KKR के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती स्ट्राइक पर थे. हर्षल ने 3 विकेट के बीच में एक बहुत ही बेहतरीन गेंद डाली जो वरुण ने अच्छे तरीके से डिफेंड की. हालांकि हर्षल को लगा कि गेंद बल्ले से पहले सीधा जाकर पैड्स पर लगी.

जिसके चलते आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) ने LBW के लिए रिव्यू ले लिया. लेकिन रिव्यू में सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. गेंद सीधा जाकर वरुण चक्रवर्थी के बल्ले के बीच में लग रही थी. ऐसे में अब इस रिव्यू को आईपीएल इतिहास का सबसे खराब रिव्यू माना जा रहा है और यह अब फाफ डु प्लेसिस के नाम के आगे दर्ज होने वाला है.

कुछ ऐसा चल रहा है मैच का हाल

RCB vs KKR-IPL 2022

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहली पारी में ज़बरदस्त गेंदबाज़ी कर कोलकाता को 128 रन पर ही ऑल आउट कर दिया था. हालांकि दूसरी पारी में केकेआर के गेंदबाज़ भी शानदार गेंदबाज़ी कर रहे हैं. आरसीबी की 3 विकेट अनुज रावत, फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) और विराट कोहली के रूप में 20 रन के अंदर-अंदर गिर गई थी.

जिसके बाद आरसीबी काफी मुश्किलों में पड़ गई थी. लेकिन डेविड विली और शरफेन रदरफोर्ड ने पारी को बखूबी संभाला और टीम को थोड़ी मज़बूती प्रदान की. हालांकि 18 रन बना के डेविड विली भी सुनील नरेन की गेंद पर नितीश राणा द्वारा कैच आउट हो गए. इस समय आरसीबी के लिए पिच पर रदरफोर्ड और शाहबाज़ अहमद मौजूद हैं. शाहबाज़ आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. जबकि रदरफोर्ड एक जगह अपनी विकेट संभालकर खड़े हैं. आरसीबी को जीत के लिए इस मुकाबले में अब 40 गेंदों में 42 रन की दरकार है.

Tagged:

IPL 2022 RCB vs KKR 2022 ipl faf du plesis