फाफ डू प्लेसिस को खरीदने के लिए RCB ने बनाई थी ये रणनीति, अब खुद किया खुलासा

Published - 21 Feb 2022, 10:49 AM

Mike Hesson

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फाफ डू प्लेसी (Faf du Plesis) को इस तरह खरीदने में कामयाब रही. इस बात का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने मेगा ऑक्शन के लिए बनाई रणनितियों का जिक्र किया है. वैसे तो मेगा ऑक्शन में उतरने के लिए सभी टीमें पूरा होम वर्क करके आती हैं. क्योंकि हर फ्रेंचाइजी धाकड़ टीम बनाने के लिए अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को पहले ही टारगेट कर लेती है. ऐसे ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने भी एक खास खिलाड़ी को खरीदने के पहले से प्लानिंग कर रखी थी.

आरसीबी ने Faf du Plesis को इस तरह खरीदा

Faf-du-Plessis

आईपीएल के 15वें सीजन के लिए मैगा ऑक्शन का समापन हो गया हैं. इस दो दिनों से चले महासंग्राम में कई टीमों ने सॉलिड़ खिलाड़ियों की स्क्वाड तैयार करने के लिए कुछ खास रणनीतिया बनाई थी. जिसमें उन्होंने कुछ बड़े खिलाड़ियों को टारगेट कर रखा था. जिसे पाने में काफी हद कर सफल भी हुए. ऐसी कुछ तैयारिया फाफ डू प्लेसी के लिए आरसीबी नेकी थी. जिसका उन्होंने जिक्र किया है. आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस माइक हेसन ने कहा कि

'चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उनके लिए जरूर बोली लगाएगी, क्योंकि वो अपने सभी पुराने प्लेयर्स के लिए बिड करते हैं। इसके अलावा डू प्लेसी मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में थे। हमें उनके लिए बजट बचाकर रखने की जरूरत थी"

CSK की चाल को किया फेल

माइक हेसन

आईपीएल की सबसे ज्यादा फाइनल और सेमी फाइनल में पहुंचने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) है. जो अपने पुराने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पुरजोर लगाती हैं. दिग्गज बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी (Faf du Plesis) को हासिल करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन में काफी जोर लगाए, पर उनकी हर कोशिश को आरसीबी ने विफल कर दिया . इस बात का खुलासा खुद आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस माइक हेसन (Mike Hesson) ने किया हैं.

"हमारी टीम में जो ऑप्शंस थे उनको लेकर थोड़ी अनिश्चितता की स्थिति थी। ऐसे में हमने सोचा कि अगर फाफ डू प्लेसी जैसा अनुभवी खिलाड़ी टीम में हो तो उससे हमें काफी फायदा होगा। वो लंबे समय तक साउथ अफ्रीका के कप्तान रहे हैं। इसके अलावा वो कई बार आईपीएल भी जीत चुके हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं। वो एक जबरदस्त कैरेक्टर हैं और इनकी काफी इज्जत है। एक लीडर के तौर पर ये खूबियां आपको चाहिए होती हैं।"

Tagged:

faf du plesis Mike Hesson RCB 2022 RCB IPL 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर