'टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहले ही बता देते हैं ओस होगी या नहीं' फाफ ने जीत के बाद खोला RCB की सफलता का राज

author-image
Rahil Sayed
New Update
Faf Du Plesis- dc vs rcb-IPL 2022

Faf Du Plesis: आईपीएल 2022 में 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एक रोचक मुकाबला खेला गया. जिसमें आरसीबी ने दिल्ली को 16 रन से मात देकर इस सीज़न में अपनी चौथी जीत दर्ज की है. आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली के सामने 190 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था. जिसका पीछा करते हुए दिल्ली 16 रन से चूक गई. ऐसे में वानखेड़े स्टेडियम में यादगार मैच जीतने के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) ने बड़ा बयान दिया है.

Faf Du Plesis ने दिया बड़ा बयान

Faf Du Plesis- DC vs RCB-IPL 2022

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लिसिस दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16 रनों से मैच जीतने के बाद काफी खुश नज़र आ रहे थे. ऐसे में फाफ ने मैच के बाद अपने खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की है. फाफ (Faf Du Plesis) ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में अपने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा,

"मुझे लगता है कि यह शीर्ष क्रम के नजरिए से महत्वपूर्ण है. फिर से बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल था. लेकिन मैक्सी ने उन पर दोबारा दबाव डाला। लेकिन फिर फॉर्म में चल रहे दो खिलाड़ियों ने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया. आज का दिन कुछ प्लानिंग के बारे में था. हम उतने अच्छे नहीं रहे जितना हम डेथ ओवर में होना चाहते थे. गेंदबाज आज शानदार थे."

उन्होंने आगे कहा,

"इतनी अधिक ओस देखकर अधिकांश टीमें जल्दी गिर सकती हैं. लेकिन हम अपनी योजनाओं पर अड़े रहे. अनुभव होना अच्छी बात है. जब यह ठीक चल रहा हो या नहीं, आप विश्वास को मजबूत कर सकते हैं. डीके (दिनेश कार्तिक) अपनी जिंदगी की बेहतरीन फॉर्म में हैं. जाहिर तौर पर भाग्यशाली है कि वह हमारे पक्ष में है."

"एक समय में सिर्फ एक मैच"

Faf Du PLesis

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फाफ डुप्लिसिस (Faf Du Plesis) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद अपनी मानसिकता साफ़ कर दी है, कि वो एक समय में सिर्फ एक मैच के बारे में ही सोचेंगे और एक-एक करके ही टूर्नामेंट में आगे बढ़ना चाहेंगे. साथ ही उन्होंने अपने दिए बयान में यह भी कहा कि काम(शांत) और कंपोज्ड (संयमित) रहना भी बहुत ज़रूरी है. फाफ ने कहा,

"टीम में कुछ ऐसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जो मैच से पहले बताते हैं कि ओस होगी या नहीं. शायद थके हुए विकेटों पर हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. एक समय में सिर्फ एक खेल. शांत और संयमित रहना महत्वपूर्ण है."

बहरहाल, आरसीबी इस सीज़न में अपनी चौथी दर्ज करने के बाद पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर आ गई है. टीम का अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 19 अप्रैल को डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.

faf du plesis IPL 2022 DC VS RCB 2022