VIDEO: फाफ डु प्लेसिस को देखकर भावुक हुए जडेजा, लगा लिया गले, कह डाली यह इमोशनल बात

author-image
Rahil Sayed
New Update
Faf Du Plesis-Ravindra Jadeja

Faf Du Plesis: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस आईपीएल में काफी लंबे समय से डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए थे. उन्होंने पिछले साल टीम को खिताब जितवाने में अहम भूमिका भी निभाई थी. हालांकि अब वो आरसीबी के कप्तान हैं और अपनी नई फ्रेंचाइजी के लिए काफी अच्छा कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर चेन्नई के नए कप्तान रविंद्र जडेजा की अगुवाई में टीम इस सीज़न खेले गए 4 मुकाबलों में से एक भी नहीं जीत पाई है. ऐसे में जब प्रैक्टिस सेशन के दौरान जडेजा फाफ (Faf Du Plesis) से मिले तो भावुक हो गए.

Faf Du Plesis को देख कर जडेजा हुए भावुक

आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में आईपीएल 2022 का 22वां लीग स्टेज मुकाबला खेला जा रहा है. जिससे पहले दोनों टीमें स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही थी. इस दौरान फाफ डुप्लिसिस (Faf Du Plesis) अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी के खिलाड़ियों से मिलते हुए नज़र आए और उनका चेहरा साफ़ बयान कर रहा था कि वो अपने पुराने टीममेट्स से मिलकर कितना खुश थे.

इस बीच ही फाफ की मुलाकात चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रविंद्र जडेजा से भी हुई. दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे के साथ सीएसके के कैंप में काफी वक्त साथ बिताया है. ऐसे में जडेजा जब फाफ से मिले तो वो थोड़ा भावुक हो गए और उन्होंने फाफ को गले लगा लिया. डुप्लिसिस से मिलने के बाद जडेजा ने बोला,

"तुम्हारी हद से ज्यादा याद आती है"

फाफ के बिना अधूरी लग रही है सीएसके

Faf Du Plesis

आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने में फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) का अहम योगदान रहा था. उन्होंने पिछले सीज़न चेन्नई का प्रतिनिधित्व करते हुए 16 मुकाबलों में 45.21 की शानदार औसत से 633 रन बनाए थे और तकरीबन हर मुकाबले में टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाई थी.

लेकिन इस साल चेन्नई सुपर किंग्स का आगाज़ आईपीएल में काफी निराशाजनक रहा है. चेन्नई अपने खेले गए 4 मुकाबलों में से किसी भी जीत दर्ज नहीं कर पाई. जिसका दबाव टीम के नए कप्तान रविंद्र जडेजा पर देखते ही बन रहा है. इस सीज़न टीम की सलामी जोड़ी भी काफी चिंता का विषय रही है. पिछले साल के ऑरेंज कैप विनर ऋतुराज गायकवाड़ पूरी तरह से आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे हैं. ऐसे में फाफ डुप्लिसिस की कमी चेन्नई को काफी ज़्यादा खल रही है.

ravindra jadeja faf du plesis IPL 2022 RCB vs CSK 2022