भारत के ड्रेसिंग रूम में चल रही गुटबाजी, जानें कौन गंभीर के साथ और कौन रोहित-कोहली के साथ

Published - 01 Dec 2025, 12:54 PM | Updated - 01 Dec 2025, 12:55 PM

Team India

टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Team India की ड्रेसिंग रूम के अंदर गुटबाजी बढ़ रही है, जिसमें खिलाड़ी ग्रुप्स में बंटे हुए लग रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, टीम के कुछ सदस्य गौतम गंभीर का साथ दे रहे हैं, जबकि कुछ रोहित शर्मा-विराट कोहली कैंप के साथ हैं। इस अंदरूनी फूट ने कथित तौर पर टीम के तालमेल और ओवरऑल परफॉर्मेंस को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।

Team India के ODI ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर चिंताएं बढ़ीं

खबर है कि हाल के महीनों में Team India के ODI टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। टीम में दो ग्रुप तैयार होने की बात कही जा रही है.

हालांकि भारतीय टेस्ट टीम के परफॉर्मेंस का तुरंत कोई रिव्यू नहीं होगा, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ आने वाली ODI और T20I सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक रिव्यू मीटिंग कर सकता है।

इस दौरान, Team India के ODI ड्रेसिंग रूम के अंदर के हालात पर भी चर्चा हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि माहौल लंबे समय से "नाजुक" रहा है, जिससे कई खिलाड़ियों में बेचैनी बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें- 2026 में अपना अंतिम IPL खेलेंगे ये 3 सुपरस्टार, इसके बाद कर देंगे संन्यास का ऐलान

लीडरशिप और एक 'दबंग खिलाड़ी' के असर के बीच दरार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने ODI ड्रेसिंग रूम के अंदर सख्त रवैया अपनाया है। दोनों लीडर खिलाड़ियों की तरफ से किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त करने को तैयार नहीं हैं।

इसके बावजूद, माना जा रहा है कि एक खास खिलाड़ी Team India के मामलों में बहुत ज़्यादा असर डाल रहा है। कहा जा रहा है कि यह व्यक्ति ऐसे फैसले ले रहा है जो कैप्टन और कोच के अधिकार से बाहर हैं, जिससे टीम के अंदरूनी डायनामिक्स में इम्बैलेंस पैदा हो रहा है।

कहा जा रहा है कि इस बढ़ते दबदबे की वजह से कई खिलाड़ी असहज और साइडलाइन महसूस कर रहे हैं, जिससे Team India के अंदर टेंशन बढ़ रही है।

बढ़ती गुटबाजी: गंभीर और रोहित-कोहली के आस-पास ग्रुप

कहा जा रहा है कि इस स्थिति की वजह से ड्रेसिंग रूम के अंदर ग्रुप बन गए हैं। जहां कुछ खिलाड़ी गौतम गंभीर के साथ खड़े दिख रहे हैं, वहीं दूसरे रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के पीछे मजबूती से खड़े दिख रहे हैं।

ऐसी टीम के लिए ऐसा बंटवारा असामान्य है, जिसे पारंपरिक रूप से एकता और सामूहिक मकसद पर गर्व रहा है। कहा जा रहा है कि उभरते हुए ग्रुप कम्युनिकेशन, फैसले लेने और लगातार परफॉर्मेंस के लिए जरूरी ओवरऑल तालमेल को प्रभावित कर रहे हैं, खासकर हाई-प्रेशर वाले ICC टूर्नामेंट में।

BCCI ने चिंताएं मानीं; SA सीरीज के बाद रिव्यू की संभावना

BCCI के ट्रेजरर अशोक मल्होत्रा ने अशांति की खबरों को न तो नकारा है और न ही खारिज किया है। उन्होंने माना कि Team India के ODI ड्रेसिंग रूम में खराब माहौल के बारे में फीडबैक बोर्ड तक पहुंचा है।

मल्होत्रा ने रिव्यू करने की अहमियत पर ज़ोर दिया, खासकर इसलिए क्योंकि हाल के ICC इवेंट्स में Team India का परफॉर्मेंस उम्मीदों से कम रहा है। इसलिए, साउथ अफ्रीका सीरीज़ बोर्ड के लिए टीम कल्चर और मौजूदा लीडरशिप के असर को जांचने का एक अहम मौका बन सकती है।

अगर अंदरूनी मामलों को तुरंत नहीं सुलझाया गया, तो भारतीय ODI टीम की लंबे समय की स्टेबिलिटी और सफलता खतरे में पड़ सकती है।

ये भी पढ़ें- रायपुर ODI के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन आई सामने, जायसवाल, रोहित, कोहली, पंत.....

CA Staff Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के बीच गुटबाजी और मतभेद बढ़ रहे हैं।

एक दबंग खिलाड़ी के अत्यधिक प्रभाव और खिलाड़ियों के दो ग्रुपों में बँटने को मुख्य वजह माना जा रहा है।