Virat Kohli: टी-20 विश्व कप 2024 का आयोजन इस बार यूएसए और वेस्टइंडीज़ संयुक्त रूप से मिल कर रहे हैं. टूर्नामेंट का आगाज़ 2 जून से होने जा रहा है. खास बात ये है कि इस बार 20 टीमें मेगा इवेंट का हिस्सा बनेंगी. भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगा. जैसे-जैसे टी-20 विश्व कप 2024 का वक्त नज़दीक आ रहा है, वैसे ही भारतीय टीम को लेकर कई चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं. अब मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली टी-20 विश्व कप 2024 का हिस्सा नहीं होने वाले हैं. इसकी वजह को लेकर भी कई खुलासे हो रहे हैं. इन्हीं खबरों से अब इस दिग्गज खिलाड़ी को बड़ा झटका लगा है, और उन्होंने विराट को लेकर क्या कुछ प्रतिक्रिया दी है, जानते हैं.
Virat Kohli हो सकते हैं बाहर
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) आने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं. बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने भी अपनी बात-चीत में कहा है कि हम विराट कोहली को टी-20 विश्व कप से बाहर होने के लिए मनाएंगे. हालांकि ये खबर विराट कोहली के फैंस के अलावा दुनिया के तमाम क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बुरी हो सकती है.
विराट की लोकप्रियता केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम हिस्सों में है. हालांकि अब इस खबर पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी स्टूअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है. विराट का टी-20 विश्व कप में शामिल न होना उन्हें भी हैरान कर चुका है.
दिग्गज खिलाड़ी ने ज़ाहिर की अपनी प्रतिक्रिया
ज़ाहिर है कि इस बार आईसीसी अमेरिका में इस लिए टी-20 विश्व कप 2024 का आयोजन कर रही है, ताकि वहां पर क्रिकेट को बढ़ावा मिल सके. इसके अलावा आईसीसी ने भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मुकाबला भी अमेरिका में ही कराने का फैसला किया है, जो दुनिया के हाई वोल्टेज ड्रामे में गिना जाता है. ये मुकाबला देखने के लिए दर्शकों के सपने होते हैं. ऐसे में तेज़ गेंदबाज़ ने भी विराट के शामिल नहीं होने पर गुस्सा जताया है. उनके लिए ये खबर तो जैसे हार्ट अटैक से कम नहीं है. इस बारे में अपने सोशल मीडिया पर लिखा,
"आईसीसी क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका में विश्व कप का आयोजन करा रही है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के मैच शामिल हैं. विराट पूरी दुनिया में बहुत बड़े खिलाड़ी हैं. मुझे उम्मीद है कि उनका चयन किया जाएगा."
इस वजह से कट सकता है पत्ता
रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई का मानना है कि टी-20 फॉर्मेट में विराट कोहली धीमे स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हैं और वे वेस्टइंडीज़ की धीमी पिचों पर अपनी बल्लेबाज़ी में संघर्ष करते नजर आ सकते हैं. बोर्ड का ये भी मानना है कि वे टीम की ज़रूरत के हिसाब से बल्लेबाज़ी नहीं कर सकते हैं. मौजूदा समय में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो उनसे तेज़ रन टी-20 में बना सकते हैं. हालांकि आने वाले आईपीएल 2024 में अगर विराट कोहली अपनी बल्लेबाज़ी से प्रभावित कर लेते हैं तो वो अपनी जगह पक्की कर सकते हैं. बीसीसीआई ने विराट के चयन की ज़िम्मेदारी अजीत अगरकर को सौंपी है. देखना दिलचस्प होगा की वे पूर्व कप्तान को आने वाले मेगा इवेंट में मौका देंगे या नहीं.
ऐसा रहा था विश्व कप 2022
विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप 2022 में कमाल की बल्लेबाज़ी की थी और उन्होंने कई मैच में टीम के लिए अहम योगदान निभाया था. ऑस्ट्रेलिया में खेले गए इस वर्ल्ड कप में कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था और पाकिस्तान के खिलाफ भी अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी. इतना ही नहीं वे टी-20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने थे.
उन्होंने 6 मैच की 6 पारियों में 98.66 की शानदार औसत के साथ 296 रनों को अपने नाम किया था, जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल थे. वहीं 117 टी-20 मैच का अनुभव रखने वाले विराट कोहली ने 51.75 की औसत और 138.15 के स्ट्राइक रेट के साथ 4037 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक के अलावा 37 अर्धशतक दर्ज हैं.
इस वजह से मिलना चाहिए मौका!
विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए आखिरी दम तक लड़ते हैं. वे जल्दबाज़ी में आकर अपना विकेट नहीं गंवाते हैं. टी-20 फॉर्मेट में हर बल्लेबाज़ सभी मैच में विस्फोटक पारी नहीं खेल सकता है. टीम में ऐसे बल्लेबाज़ का होना ज़रूरी है, जो एक छोर से संयम बनाए रखे और ऐसा करने में विराट माहिर हैं. इस लिहाज़ से उन्हें टी-20 विश्व कप में जगह मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: रिंकू सिंह ने दिखाई दरियादिली, बॉल बॉय के सिर पर मारी गेंद, फिर बुलाकर दिया ऑटोग्राफ़ और खास तोहफा, वीडियो देखें