आईपीएल के अंतिम ओवर में कौन सा खिलाड़ी है सबसे विस्फोटक, चलिए आंकड़ों पर डालते हैं नजर

author-image
पाकस
New Update
धोनी रोहित

दुनिया की सबसे रोमांचक और धनी क्रिकेट लीग IPL में सभी टीमों और खिलाड़ियों में वर्चस्व की जंग छिड़ी रहती है. सभी अपनी टीम के लिए विस्फोटक अंदाज में प्रदर्शन करते हैं. खासकर अंतिम ओवरों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. इन ओवरों को डेथ ओवर भी कहा जाता है.

वैसे तो सभी टीमें अपना 20वां ओवर सबसे अच्छे गेंदबाज को ही देती हैं. लेकिन, टी20 क्रिकेट पूरी तरह से बल्लेबाजों का बन चुका है. जब बात 20 ओवर की हो रही हो तो बात कर ही लेते हैं कि आईपीएल में किस खिलाड़ी का इस निर्णायक ओवर में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट हो सकता है. आपको क्या लगता है कौन है नंबर एक पर.

IPL के ये खिलाड़ी हैं 20वें ओवर के राजा

5. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)

bhajji

163 मैचों का अनुभव रखने वाले दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने खुद को ना सिर्फ एक गेंदबाज के रूप में बल्कि एक बल्लेबाज के रूप में भी खुद को निखारा है. अब वो अच्छे आलराउंडर खिलाड़ी के रूप में खुद को साबित भी कर चुके हैं. आईपीएल (IPL) में भज्जी के नाम 150 विकेट दर्ज हैं.

यही नहीं उन्होंने 833 रन भी बनाए हैं. उनके नाम एक अर्धशतक भी है. कई बार ऐसा मौका आया है जब वो आखिरी (20) ओवर तक मैच को ले गए हैं. आपको बता दें कि हरभजन सिंह ने 20 ओवर में बल्लेबाजी करते हुए कुल 105 गेंदें खेली हैं, जिसमें 172.89 के स्ट्राइक रेट से उनके नाम 185 रन दर्ज हैं.

4. ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)

dwayne ipl

चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक ड्वेन ब्रावो ने 144 IPL मैच खेले हैं. जिसमे वो 156 विकेट लेकर चौथे सबसे सफल गेंदबाज हैं. आपको बता दें कि ब्रावो चेन्नई के अच्छे आलराउंडर खिलाड़ी हैं. जिन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 5 अर्धशतक के साथ ही 1500 से ज्यादा रन अपने नाम किए हैं.

अब जब निचले क्रम का बल्लेबाज इतने रन बनाएगा तो जाहिर सी बात है कि वो 20 वें ओवर तक बल्लेबाजी कर लेगा. आपको मजेदार बात बताते हैं कि ड्वेन ब्रावो ने 20 वें ओवर में 89 गेंदों में 186 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 208.89 का है.

3. किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard)

pollard

अब नंबर आता है मुंबई इंडियंस के उस खिलाड़ी का जिन्होंने कई बार अपने दम पर मैच टीम की झोली में डाल दिया. इस सीजन में भी पोलार्ड ने चेन्नई के खिलाफ मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है. 171 IPL मैचों का अनुभव रखने वाले पोलार्ड मुंबई इंडियंस के वन मैन आर्मी हैं, जिनके नाम 3191 रन हैं. इस खिलाड़ी ने भी निचले क्रम में उतरकर करते हुए कई बार 20 ओवर में बल्लेबाजी की है. जिसमे उन्होंने 129 गेंदे खेलकर 272 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 210.85 का रहा.

2. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)

dhoni

बात अगर बल्लेबाजी की हो रही हो और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम ना लिया जाए तो बेमानी ही होगी. जी हां आईपीएल (IPL) में टीम को तीन बार विजेता बनवा चुके धोनी ने सबसे ज्यादा 211 मैचों में शिरकत की है. जिसमें वो 4669 रन बना चुके हैं.

कई बार इस दिग्गज क्रिकेटर ने टीम के लिए अंतिम ओवर तक बल्लेबाजी की है और विपक्षी टीम से मैच छीन कर ले आए हैं. इसी चक्कर में धोनी ने 20 वें ओवर की सबसे ज्यादा 227 गेंदे खेली हैं, जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा 554 रन बनाए हैं. इन रनों में धोनी का स्ट्राइक रेट 244.05 का है.

1. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

rohit

बात जब आतिशी बल्लेबाजी कर तेजी से रन बटोरने की हो तो आंख बंद करने के बाद जो चेहरा नजर आता है वो हैं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का. जिन्होंने IPL में धोनी के बाद सबसे ज्यादा 207 मैच खेले हैं. यही नहीं उनके 5480 रन की बदौलत ही मुंबई ने 5 बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया है.

टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कई बार फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 20 ओवर खेला है. जिसमें उनके नाम सिर्फ 88 गेंदों में 248 रन दर्ज हैं. आपको बताना चाहेंगे कि हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का बीसवें ओवर में स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा 281.81 का है.

आईपीएल महेंद्र सिंह धोनी रोहित शर्मा हरभजन सिंह ड्वेन ब्रावो किरोन पोलार्ड