इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का 17वां सीजन समाप्ती की ओर बढ़ चुकी है. लीग स्टेज के सभी 70 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी. जबकि कई बड़े प्लेयर्स ने अपने फैंस को नहीं बल्कि फ्रेंचाइजी को भी निराश किया है. जिन्होंने नीलामी में ऊंची बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. वहीं हम आर्टिकल में 3 सबसे महंगे और फ्लॉप भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जो इस साल एक-एक रन बनाने के लिए तरसते हुए नजर आए.
1. मयंक अग्रवाल
सनराइजर्स हैदराबाद ने कमाल का प्रदर्शन किया है. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ पारी के दम पर SRH ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. लेकिन, इस टीम के सीनियर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने काफी निराश किया.
उन्हैं पैट कमिंस की कप्तानी में 4 मैचों में मौका दिया गया. लेकिन, पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. अग्रवाल ने 4 मैचों में 16.00 की औसत से 64 रन बनाए. जिसके बाद उन्हें आगामी मैचों में मौका नहीं दिया गया. बता दें कि पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल साल 2023 में हैदराबाद ने 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा था.
2. समीर रिजवी
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. आरसीबी ने हाकर उनका पत्ता साफ कर दिया और खुद 14 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई. दुबई में हुई नीलामी में इस साल विस्फोटक बल्लेबाज समीर रिजवी पर फ्रेंचाइजी ने बड़ा दांव खेला.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले समीर रिजवी को आईपीएल ऑक्शन में 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्हें पहले सीजन में 8 मुकाबलों मे शामिल किया गया. जिसमें उन्होंने खराब बल्लेबाजी करते हुए 12.75 की औसत से सिर्फ 51 रन बनाए.
3. देवदत्त पडीक्कल
इस लिस्ट में तीसरा नाम बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का है. राजस्थान ने उन्हें साल 2024 के लिए रिटेन किया. लेकिन, ट्रे़ड के जरिए लखनऊ सुपर जायंट्स को दें दिया. उनकी जगह आवेश खान को लिया.
को पडिक्कल को अपनी टीम में शामिल करना भारी पड़ा. क्योंकि, देवदत्त का बल्ला साल 2024 में खामौश दिखा. उन्होंने 7 मुकाबले खेले. जिसमें 5.43 की खराब औसत से 38 रन बनाए. जिसमें एक बार मुंबई के खिलाफ अपना खाता भी नहीं खोल सके.