World Cup 2023: वाशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के एक उभरते हुए ऑलराउंडर हैं. उनका भविष्य उज्जवल माना जाता है. अपने छोटे से करियर में 24 साल के इस युवा खिलाड़ी ने कई यादगार प्रदर्शन करते हुए अपनी क्षमता को साबित किया है. सुंदर विश्व कप 2023 में टीम इंडिया स्क्वॉड में शामिल होने के दावेदार थे लेकिन अंतिम मौके पर उनकी जगह आर अश्विन को मौका दिया गया. फिलहाल एशियन गेम्स में टीम इंडिया का प्रतिनिधत्व कर रहे वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है.
इस टीम की कमान संभालेंगे सुंदर
भारत में विश्व कप 2023 के साथ ही घरेलू क्रिकेट का सीजन भी शुरु हो चुका है. 5 अक्टूबर से जहां विश्व कप शुरु हो रहा है वहीं इरानी ट्रॉफी के बाद अब 15 अक्टूबर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी शुरु हुई है. इस टूर्नामेंट के लिए वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को तमिलनाडु का कप्तान बनाया गया है. इस युवा ऑलराउंडर के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है.
टी 20 के उपयोगी खिलाड़ी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी 20 फॉर्मेट में खेली जाती है. वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को इस फॉर्मेट का बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है. वे IPL और अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से अपनी क्षमता को साबित कर चुके हैं. उनका ये अनुभव मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु के काम आ सकता है. सुंदर एक आक्रामक बल्लेबाज होने के साथ ही एक उपयोगी स्पिन गेंदबाज हैं और उतने ही बेहतरीन फिल्डर हैं.
IPL और टीम इंडिया के लिए टी 20 में प्रदर्शन
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) टीम इंडिया के लिए 38 टी 20 मैच खेल चुके हैं. उन्हें सिर्फ 15 पारियों में बैटिंग का मौका मिला है जिसमें एक अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 107 रन बनाए हैं. इसके अलावा वे 29 विकेट भी ले चुके हैं. वहीं 58 IPL मैचों की 38 पारियों में 378 रन बनाने के साथ साथ 36 विकेट उनके नाम हैं.