RCB : आईपीएल 2024 का आगाज़ होने में अब महज कुछ महीनों का समय बचा है. आगामी सीज़न मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरु होने की उम्मीद हैं. हालांकि उससे पहले सभी 10 टीमें अपनी तैयारियों में जुट चुकी है. आने वाले ऑक्शन से पहले 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था, जिसमें कई खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ लिया है. वहीं एक खिलाड़ी जिसे आरसीबी ने अपने खेमे से रिलीज़ कर दिया था और काव्या मारन ने अपनी टीम एसआरएच में इस खिलाड़ी को महज 1.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा था. अब इस खिलाड़ी को कप्तान बना दिया गया है.
RCB के पूर्व खिलाड़ी को मिला ज़िम्मा
दरअसल आईपीएल 2024 में वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga)सनराइज़र्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए नज़र आएंगे. वे आईपीएल का पिछला सीज़न आरसीबी से खेले थे, लेकिन उन्हें साल 2024 के लिए रिलीज़ कर दिया गया था. हालांकि मिनी ऑक्शन में फिरकी गेंदबाज़ पर सनराईजर्स हैदराबाद ने दांव खेला और 1.5 करोड़ में अपने खेमे का हिस्सा बना लिया. हालांकि अब इस खिलाड़ी को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी हैं और उन्हें टी-20 का कप्तान नियुक्त किया है. हसरंगा अब आने वाले टी-20 विश्व कप 2024 में भी टीम की कमान संभालेंगे.
Wanindu Hasaranga appointed as the new captain of Sri Lanka in T20I.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 29, 2023pic.twitter.com/Pnb1ZF5ZdT
कैसा रहा था आईपीएल 2023 ?
वानिंदु हसरंगा ने आईपीएल 2022 में आरसीबी RCB की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया था और 16 मैच में 26 विकेट अपने नाम किया था. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.54 का रहा. वहीं साल 2023 उनके लिए काफी खराब रहा. उन्होंने 8 मैच खेलते हुए केवल 9 विकेट अपने नाम किए और वे इस दौरान काफी महंगे भी साबित हुए. उन्होंने 8.90 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए थे. हालांकि वे अब आगामी सीज़न में एसआरएच के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे.
इंटरनेशल करियर पर एक नज़र
26 साल के श्रीलंकन फिरकी गेंदबाज़ ने अब तक 4 टेस्ट मैच में 4 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा 48 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 67 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई है. वहीं टी-20 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने 58 टी-20 मैच में 91 बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटाया है. आने वाले विश्व कप 2024 में श्रीलंका को उनसे खासा उम्मीदें होंगी.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा हुए फ्लॉप, तो उनके चेले ने दक्षिण अफ्रीका की ली रिमांड, फिफ्टी ठोक लिया अपने गुरु का बदला
यह भी पढ़ें: दिग्गज ओपनर और कप्तान ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, केपटाउन टेस्ट होगा अंतिम, जमकर रोएंगे भारतीय फैंस