Virat Kohli: IPL 2023 का 15 वां मैच 10 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी की थी और 44 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 61 रन बनाए थे. इस पारी के बाद विराट कोहली की चारो तरफ प्रशंसा हो रही थी लेकिन न्यूजीलैंड के दिगग्ज कमेंटेटर साइमन डूल (Simon Doull) ने कोहली की पारी की आलोचना की थी. कोहली पर कमेंट के बाद डूल की आलोचना हो रही है इसमें पाकिस्तान के एक पूर्व कप्तान भी शामिल हो गए हैं.
क्या कहा था साइमन डूल ने?
विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी के दौरान कमेंट्री कर रहे साइमन डूल (Simon Doull ने कहा था, 'विराट कोहली ने अपनी पारी की शुरुआत तूफानी अंदाज में की थी और शुरुआती 25 गेंदों में 42 रन बना दिए थे लेकिन इसके बाद अगले 8 रन बनाने के लिए उन्होंने 10 गेंदे खेली. ये दिखाता है कि वे फिफ्टी यानि अपने निजी रिकॉर्ड के लिए खेल रहे थे. कोहली जैसे खिलाड़ी का इस स्तर पर ऐसे खेलना वो भी तब जब आपके हाथ में विकेट है...निराशाजनक है.'
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने की आलोचना
विराट कोहली (Virat Kohli) पर साइमन डूल के कमेंट की पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने आलोचना की है. सलमान बट्ट ने डूल के कोहली पर दिए बयान को बकवास करार दिया है. बट्ट ने अपने युट्यूब चैनल पर कहा, जब डूल पाकिस्तान में थे तब बाबर आजम की बुराई किया करते थे अब इंडिया में हैं तो कोहली की कर रहे हैं. अगर उन्होंने गेम को सही तरीके से देखा होता तो उन्हें पता होता कि कोहली ने रवि विश्नोई को 3-4 बार हिट करने की कोशिश की थी लेकिन वे सफल नहीं हो पाए. क्रिकेट में ऐसा होता है.
उन्हें कुछ साबित करने की जरुरत नहीं
बट्ट (Salman Butt) ने आगे कहा, विराट कोहली (Virat Kohli) अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 75 शतक जड़ चुके हैं उन्हें किसी को कुछ साबित नहीं करना है और न ही वे भारत के लिए खेल रहे थे कि उन्हें टीम में अपनी जगह बचानी थी. वे RCB के लिए 15 सालों से खेल रहे हैं और उन्हें सिचुएशन के मुताबिक खेलना आता है और वो वही कर रहे थे. डूल एक गेंदबाज रहे हैं इसलिए शायद वे परिस्थति के मुताबिक खेल को समझ नहीं पा रहे. विराट एक वर्ल्ड क्लास बैट्समेन है. विराट और बाबर जैसे बल्लेबाजों पर कमेंट कर डूल अटेंशन लेने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: लखनऊ की जीत के जोश में होश खो बैठे आवेश खान, BCCI ने सुनाई बड़ी सजा