'उसे मौका देना बेवकूफी है', वर्ल्ड कप 2023 टीम में शार्दुल ठाकुर को देख भड़का ये दिग्गज, रोहित-अगरकर को बताया बेवकूफ

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ex former indian cricketer srikanth angry on shardul thakur selection for world cup 2023

Shardul Thakur: भारत में 5 अक्टूबर से विश्व कप की शुरुआत होने जा रही है. जिसके लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. वर्ल्ड कप के स्क्वाड में युजवेंद्र जहल और संजू सैमसन को को  जगह मिली. जबकि ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को चुना गया. चयनकर्ताओं के इस फैसले से पूर्व खिलाड़ी खुश नहीं दिखे. उन्होंने शार्दुल के टीम में चुने जाने को लेकर सवाल खड़े किए.

Shardul Thakur के चुने जाने पर भड़के दिग्गज

S Srikant S Srikant

विश्व कप के लिए टीम इंंडिया का स्क्वाड सामने आ चुका है. जिसके बाद बयानों का दौर जारी है. भारतीय टीम के ऐलान के बाद  स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में संजय बांगर और कृष्णमाचारी श्रीकांत (Srikkanth) में तीखी बहस देखने को मिली. संजय बांगर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के टीम में चुने जाने से संतुष्ट थे तो कृष्णमाचारी श्रीकांत  ने इस फैसले पर असमति जताते हुए कहा,

''सब कह रहे हैं कि हमें नंबर 8 पर एक बल्लेबाज की जरूरत है. किसको नंबर 8 पर बल्लेबाजी की जरूरत है? शार्दुल ठाकुर 10वें नंबर पर जाकर बल्लेबाजी कर रहा है. 10 ओवर भी नहीं डाल रहा है. नेपाल के खिलाफ मैच में उसने कितने ओवर की गेंदबाजी की?

सिर्फ 4, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे जैसी टीमों के खिलाफ उनके प्रदर्शन मत देखें. अच्छा प्रदर्शन है, दिमाग में रख लो, उनको महत्व मत दे दो. इसलिए मैं कहता हूं ओवर ऑल औसत देखकर मूर्ख मत बनो, इससे सही तस्वीर नहीं दिखती. हमेशा व्यक्तिगत मैचों को देखें.''

शार्दुल ठाकुर का वनडे में कुछ ऐसा है प्रदर्शन

Shardul Thakur Shardul Thakur

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने पिछले कुछ समय से अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का दिल जीता है. उसके पीछे मुख्य वजह है कि वह बैटिंग और बालिंग में अपना बेस्ट दे रहे हैं. दिलचस्प बात यह कि कप्तान ने गेंदबाजी में जब-जब  उन्हें गेंद थमाई है. तब -तब उन्होंने विकेट चटकाकर दिए है. इस  विश्ववसनीयता के चलते उन्हें विश्व कप के स्क्वाड में शामिल किया है. शार्दुल ने भारत के लिए 40 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 17.67 की औसत से 318 रन बनाए है. जबकि गेंदबाजी में 6.17 इकॉनॉमी से 59 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें: W,W,W.., संजू सैमसन के चेले ने गेंद से मचाया कोहराम, 3 गेंदों में तोड़े 3 स्टंप, हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, VIDEO वायरल

team india Shardul Thakur World Cup 2023