ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज (WI vs AUS) के बीच खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से कैरेबियाई टीम ने अपने नाम कर लिया है. विंडीज की ओर से सलामी बल्लेबाज इविन लुईस (Evin lewis) ने 5वें टी20 मैच में धुंधाआधार रनों की बरसात करते हुए कंगारूओं के सामने एक बड़ा स्कोर टांग दिया था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 16 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इस 5 मैचों की टी20 सीरीज में कंगारूओं की जमकर फजीहत हुई है.
वेस्टइंडीज ने 5वें टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल
वेस्टइंडीज के कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन ने इस सीरीज में पहली बार टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इस दौरान इविन लुईस (Evin lewis) ने 34 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 79 रन की पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 9 छक्के और 4 शानदार चौके निकले. तो वहीं पूरन के बल्ले से 18 गेंद पर 31 रन निकले. विंडीज ने अंत में लगातार कई विकेट गंवाकर 199 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिया था.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 183 रन ही बना सकी. विरोधी टीम की ओर से एक भी बल्लेबाज ऐसा नहीं था, जो बड़ी पारी खेल सका हो. कप्तान आरोन फिंच ने 34 रन बनाए. वहीं लगातार जबरदस्त फॉर्म में चल रहे मिचेल मार्श ने 31 रन, मैथ्यू वेड के बल्ले से 26 रन निकले. वेस्टइंडीज की ओर से शेल्डन कॉटरेल और आंद्रे रसेल ने 3-3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया.
100 छक्कों का पार किया आंकड़ा
इस मुकाबले में ताबड़तोड़ रनों की बरसात कर रहे लुईस की रहते हुए एक समय पर कैरेबियाई टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 168 रन का था. लेकिन, महज 25 रन के विंडीज को 4 बड़े झटके लगे. हेडन वाल्श जूनियर ने आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर एक जोरदार गगनचुंबी छक्का जड़ा. जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया को 200 रन का लक्ष्य दिया था. इस सीरीज में अपना पहला मुकाबला खेल रहे एंड्रयू टाइ सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल रहे. उन्होंने 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए. एडम जंपा और मिशेल मार्श ने 2-2 विकेट निकाले.
इस मैच में 9 छक्के जड़ने वाले इविन लुईस ने 100 छक्कों का भी आंकड़ा पार किया. इविन लुईस (Evin lewis) ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 42 पारियों में 101 छक्का पूरे कर लिए हैं. उन्होंने सबसे कम पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 100 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले ऐसा कारनामा करने वाले क्रिस गेल थे. साल 2017 में सिर्फ 49 पारियों में उन्होंने 100 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था.
टी20 में इस कैरेबायाई क्रिकेटर का है सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इविन लुईस (Evin lewis) टी20 क्रिकेट में 100 छक्के जड़ने वाले सिर्फ 7वें बल्लेबाज हैं. उनसे ज्यादा छक्का सिर्फ मार्टिन गप्टिल (147), रोहित शर्मा (133), क्रिस गेल (119), इयोन मॉर्गन (114), कॉलिन मुनरो और आरोन फिंच (107 छक्के) ने जड़े हैं. इतना ही नहीं 43 टी20 मैचों में बल्लेबाज करते हुए इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने तकरीबन 161 की स्ट्राइक रेट से 1277 रन बनाए हैं. उनके नाम 2 शतक और 9 अर्धशतक दर्ज है. 1000 से ज्यादा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में रन बनाने वालों में लुइस का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा बेहतरीन है.