"हर टीम भारत को हराने का दम रखती है...", सुपर-4 में आते ही बांग्लादेश भी दे रहा गीदड़ भभकी, सूर्या को दी दे दी चेतावनी

Published - 24 Sep 2025, 12:27 PM | Updated - 24 Sep 2025, 12:37 PM

Every Team Has The Potential To Defeat India Bangladesh Threatens To Team India After Enter In Super 4 And Warns Surya

Bangladesh: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज यानि 24 सितंबर को एशिया कप 2025 का एक अहम मुकाबला खेला जाना है। सुपर-4 के इस मैच में भारत और बांग्लादेश (Bangladesh) आमने-सामने होंगे। यह मुक़ाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला हैं क्योकि जीतने वाली टीम का फाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा।

दोनों टीमों ने सुपर-4 में अपने-अपने पिछले मुकाबले जीते थे। भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी, जबकि बांग्लादेश (Bangladesh) ने श्रीलंका को हराया था।

अब तक इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने लगातार चार मुकाबले जीतकर शानदार फॉर्म दिखाया है और खिताब की सबसे बड़ी दावेदार बनकर उभरी है। लेकिन इसी बीच बांग्लादेश (Bangladesh) कैंप से एक बयान आया है, जिसने मैच से पहले का माहौल और भी गर्म कर दिया है ।

यह बयान किसी खिलाड़ी का नहीं बल्कि खुद टीम के हेड कोच फिल सिमंस का है। उन्होंने ऐसी बात कह दी है, जिसे सुनकर भारतीय फैंस तो भौंचक्के रह गए, वहीं क्रिकेट जगत में हलचल मच गई। सवाल यह है कि आखिर बांग्लादेश (Bangladesh) के कोच ने ऐसा क्या कह दिया, जिससे भारतीय खेमे के कान खड़े हो गए?

फिल सिमंस ने दी अकड़ भरी बयानबाज़ी

बांग्लादेश (Bangladesh) के हेड कोच फिल सिमंस ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि,

“हर टीम में भारत को हराने की क्षमता है। मैच उस दिन के प्रदर्शन पर निर्भर करता है, पिछले रिकॉर्ड मायने नहीं रखते। हम अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे और उम्मीद करेंगे कि भारतीय टीम की कमजोरियां ढूंढ सकें।’’

उनके इस बयान को लेकर साफ लग रहा है कि श्रीलंका पर मिली जीत ने बांग्लादेश के आत्मविश्वास को नई उड़ान दी है। यही वजह है कि सिमंस ने भारतीय टीम के खिलाफ खुलकर गीदड़ भभकी दी।

हर टीम के पास भारत को मात देने का दम है – सिमंस

62 वर्षीय फिल सिमंस ने भारत को लेकर साफ कहा कि मौजूदा फॉर्म चाहे जैसी भी हो, हर टीम को हराया जा सकता है। उन्होंने कहा,

“यह मायने नहीं रखता कि भारत ने पिछले चार मैचों में क्या किया है। असली बात यह है कि बुधवार को तीन घंटे का खेल कैसा होगा। हमें अपनी पूरी ऊर्जा के साथ उतरना होगा और भारत की कमजोरियों को भुनाना होगा।’’

सिमंस ने आगे यह भी माना कि भारत से जुड़े मुकाबले में हमेशा एक खास हाइप रहती है क्योंकि वे दुनिया की नंबर-1 टी20 टीम हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी खिलाड़ी इस हाइप का लुत्फ उठाएंगे और इसे चुनौती के तौर पर लेंगे।

पिच और परिस्थितियों पर नजर

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच को लेकर सिमंस ने कहा कि विकेट बल्लेबाज़ी के लिए बेहद अच्छा है और यहां टॉस का असर ज़्यादा देखने को नहीं मिलेगा। उन्होंने भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले का ज़िक्र करते हुए कहा कि 40 ओवरों तक विकेट लगभग एक जैसा ही रहा। ऐसे में दोनों टीमों को बल्लेबाजी का पूरा मौका मिलेगा।

साथ ही, उन्होंने यह भी माना कि दुबई और अबुधाबी में सितंबर की गर्मी और लगातार मैच खेलना खिलाड़ियों के लिए शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण है। मगर उन्होंने अपनी टीम की फिटनेस पर भरोसा जताते हुए कहा कि बांग्लादेशी खिलाड़ी इस दबाव को झेलने में सक्षम हैं।

भारत और Bangladesh हेड-टू-हेड रिकॉर्ड: भारत का दबदबा

भारत और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच अब तक 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 16 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि बांग्लादेश (Bangladesh) को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। यह जीत भी साल 2019 में आई थी, यानी लगभग छह साल पहले। तब से लेकर अब तक टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर लगातार दबदबा बनाए रखा है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बांग्लादेशी कोच का बयान महज़ टीम का हौसला बढ़ाने का एक जरिया भर है।

भारत के लिए चेतावनी या मज़ाक?

बांग्लादेशी कोच का यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है। भारतीय फैंस इसे गीदड़ भभकी मान रहे हैं, वहीं बांग्लादेशी समर्थक इसे आत्मविश्वास से जोड़ रहे हैं। आंकड़े और इतिहास भले ही भारत के पक्ष में हों, लेकिन सिमंस की चुनौती इस बात का संकेत है कि बांग्लादेश भारतीय टीम को हल्के में नहीं ले रहा।

अब देखना होगा कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम बांग्लादेश (Bangladesh) के इस आत्मविश्वास का क्या जवाब देती है। क्या भारत अपने अजेय अभियान को जारी रखेगा या फिर बांग्लादेश सचमुच कोई चौंकाने वाला नतीजा पेश करेगा? बुधवार की शाम इसका जवाब क्रिकेट के मैदान पर मिलेगा।

ये भी पढ़े: टीम इंडिया और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए आई बुरी खबर, ICC ने टीम को कर दिया सस्पेंड

Tagged:

Suryakumar Yadav india vs Bangladesh cricket news Phil simmons Asia Cup 2025 Phil Simmons Statement
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 16 बार भारत विजेता रहा है, जबकि बांग्लादेश को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है ।

सुपर-4 में भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था, वहीं बांग्लादेश ने श्रीलंका को मात दी थी।