विराट कोहली के नाम पर भी इस RCB बल्लेबाज की नहीं होगी टीम इंडिया में वापसी, दिलीप ट्रॉफी में हुआ बुरी तरह फ्लॉप

Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) के सबसे चहेते और भरोसेमंद खिलाड़ी ने इन दिनों उनकी चिंता बढ़ा दी है। वह इस समय बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ आरसीबी में उनके करीबी बल्लेबाजों में से एक माने जाना वाला ये क्रिकेटर दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में लगातार बल्ले से रन बनाने में सफल नहीं हो पा रहा है। अनंतपुर में खेले गए दलीप ट्रॉफी के छठे मैच में इस खिलाड़ी ने एक बार फिर ऐसे गेंदबाज को विकेट थमाई, जिसके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते।

यह भी पढ़ेंः विराट कोहली की गलती

इस खिलाड़ी ने कटवाई दिलीप ट्रॉफी में नाक

दलीप ट्रॉफी में छठा मुकाबला इंडिया ए और इंडिया सी के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का प्लॉप शो जारी रहा। अपनी पहली पारी में इंडिया ए टीम की शुरुआत काफी खराब रही। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) 17-17 के स्कोर पर युवा गेंदबाज आकिब खान (Aaqib Khan) का शिकार बने। इन दोनों बल्लेबाजों के पवेलयन लौटने के बाद टीम को रजत पाटीदार से उम्मीद थी लेकिन ये बल्लेबाज भी बिना खाता खोले वापस चलते बने। रजत पाटीदार को भी आकिब खान ने अपना शिकार बनाया।

Rajat Patidar की बढ़ी मुश्किलें

दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में अभी तक रजत पाटीदार का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अभी तक इस टूर्नामेंट में रजत पाटीदार एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए हैं। वहीं जिस समय टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, उसी मुकाबले में उनके बल्ले से रन नहीं निकले। हालांकि ये पहला ऐसा मौका नहीं था जब उनका प्रदर्शन इस तरह का रहा हो, दबाव में उनकी बल्लेबाजी और शॉट सलेक्शन की कमजोरी एक बार फिर सबके सामने उभर कर आई है। ऐसे में अब उनकी वापसी के रास्ते लगभग बंद होते नजर आ रहे हैं।

Rajat Patidar के करियर पर एक नजर

रजत पाटीदार ने भारतीय टीम (Team India) के लिए अभी तक 3 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 63 रन ही बनाए हैं। वहीं 1 वनडे मुकाबले में उनके बल्ले से 22 रन ही निकले थे। अगर आईपीएल की बात करें तो इस बल्लेबाज के नाम 27 मुकाबलों में 799 रन दर्ज हैं।

यह भी पढ़ेंः शुभमन गिल की अद्भुत कामयाबी, रोहित-विराट भी कहीं नहीं आसपास, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी