Sanju Samson: बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने करियर का पहला टी20आई शतक जड़ा था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 4 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में शतक ठोक कर संजू ने इतिहास रच दिया।
लगातार 2 टी20 शतक जड़ने वाले वह पहले भारतीय बने। पिछले कई सालों से टीम में जगह पाने के लिए तरस रहे इस खिलाड़ी ने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि उनकी जगह पहले ही पक्की कर दी गई थी। जिसका खुलासा खुद संजू सैमसन ने किया है।
टीम इंडिया के कप्तान से मिला समर्थन
बांग्लादेश के खिलाफ संजू सैमसन (Sanju Samson) को टी20 टीम में बतौर ओपनर चुना गया था। उससे पहले उनके चयन को लेकर काफी सवाल खड़े किए जा रहे थे। लेकिन अपने प्रदर्शन से उन्होंने आलोचकों को मुहतोड़ जवाब दिया। इसके लिए उनके पास टीम इंडिया (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का समर्थन था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में शतक जड़ने के बाद उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है।
सूर्यकुमार यादव ने दिलाया था भरोसा
जियो सिनेमा से बात करते हुए संजू सैमसन (Sanju Samson) ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा, "जब मैं दलीप ट्रॉफी खेल रहा था तो उस समय सूर्या ने मुझसे आकर कहा था कि तुम टीम इंडिया के लिए खेलने वाले हो। अगर तुम फ्लॉप भी होते हो, तो भी अगली 7 पारियों में ओपनिंग करोगे। मैं तुम्हारा पूरा समर्थन करूंगा। मुझे पहली बार इतनी स्पष्टता मिली की मेरे पास 7 मैच है। इसलिए मैं दृढ़ संकल्प के साथ मैदान पर उतरा। टीम मैनेजमेंट ने पहली साफ कर दिया था कि मैं अगले 7 मैचों के लिए ओपनिंग करूंगा।"
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में खेली थी शतकीय पारी
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच सेंट जॉर्ज पार्क स्टडियम में खेले गए दूसरे टी20 में भले ही सैमसन शून्य के स्कोर पर आउट हुए हो लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए शतक ठोका था। संजू ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 10 छक्कों की मदद से 107 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ेंः गौतम गंभीर ने नए ओपनर का किया ऐलान, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पाचों टेस्ट में यही करेगा यशस्वी के साथ ओपनिंग