BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटाए जाने का भी नहीं पड़ेगा इस खिलाड़ी को कोई फर्क, इंग्लैंड टेस्ट दौरे पर मिल सकती है भारतीय टीम में एंट्री
Published - 21 Apr 2025, 10:48 AM

Table of Contents
BCCI Central Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मेंस क्रिकेट टीम की सेंट्रल कॉन्टैक्ट जारी कर दिया है। इसमें कई खिलाड़ियों को पहली बार मौका मिला है। जबकि कुछ खिलाड़ियों के नाम प्रदर्शन के बाद भी इससे बाहर है। एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने घेरलू टीम से लेकर आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन उसे इसमें नहीं चुना गया है। टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। भले ही बीसीसीआई ने क्रिकेटर को एनुअल कॉन्ट्रैक्ट में जगह न दी हो, लेकिन फिर भी वो टेस्ट सीरीज में खेल सकते हैं।
इस खिलाड़ी को इंग्लैंड सीरीज में मिलेगी जगह
भारतीय टीम के खिलाड़ी मौजूदा समय में आईपीएल खेलने में बिजी हैं। इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जोकि इंग्लैंड में खेली जाएगी। ये सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण है, इससे ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (BCCI Central Contract) की शुरुआत होगी। भले ही बीसीसीआई ने ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह न दी हो, लेकिन उन्हें इस आगामी सीरीज में उनके प्रदर्शन को देखते हुए मौका मिल सकता है।
शानदार फॉर्म में है खिलाड़ी, लेकिन हुए नजरअंदाज
मौजूदा समय में शार्दुल ठाकुर आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में भी काफी शानदार परफॉर्मेंस दी थी। लेकिन फिर भी उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो रही है। बॉलिंग ऑलराउंडर ने दिसंबर 2023 में टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच खेला था। उसके बाद से वो वापसी का इंतजार कर रहे हैं। इंजरी और खराब फॉर्म की वजह से वो रणजी ट्रॉफी सीजन के पहले हिस्से में बाहर रहे थे। इसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई औऱ घरेलू क्रिकेट में वापसी की। जहां उन्होंने परफॉर्मेंस के दम पर सुर्खियां हासिल की।
IPL में रहे अनसोल्ड़, लेकिन अब हैं टीम के मैच विनर
आईपीएल 2025 में शार्दुल ठाकुर 2 करोड़ की कीमत के बेस प्राइज के साथ उतरे थे। लेकिन उन्हें किसी फ्रैंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। लेकिन मोहसिन खान के इंजर्ड होने के बाद उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने खेमे में शामिल किया। वो अब तक 8 मैचों में 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। भले ही उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) में जगह न मिली है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि खिलाड़ी को आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में जगह मिलेगी।
ये भी पढ़ें- किस्मत के घोड़े पर सवार है यह भारतीय खिलाड़ी, बिना प्रदर्शन के मिला BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में प्रोमोशन