बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही KL Rahul ने टीम इंडिया से काटा किनारा, अब इस टीम में खेलने का किया फैसला

Published - 04 Nov 2024, 08:03 AM

KL Rahul ,  dhruv jurel , , Border Gavaskar Trophy

KL Rahul: टीम इंडिया अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। भारत को मेजबान के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान हो चुका है। भारतीय टीम में केएल राहुल को भी मौका मिला है। लेकिन टीम इंडिया से किनारा करते हुए उन्होंने इस टीम से खेलने का फैसला किया है। आखिर क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में?...

KL Rahul इस टीम के साथ खेलेंगे मैच

 KL Rahul , dhruv jurel , , Border Gavaskar Trophy

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 3 मैचों की सीरीज में करारी हार के बाद बीसीसीआई ने आगामी टेस्ट सीरीज को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों को तुरंत ऑस्ट्रेलिया भेजने का फैसला किया गया है।

लोकेश राहुल (KL Rahul) और ध्रुव जुरेल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की 5 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के अन्य सदस्यों से पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनजर काफी अहम है। इंडिया 'ए' टीम पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में है।

केएल राहुल और ध्रुव जुरेल इंडिया ए टीम में शामिल

 KL Rahul , dhruv jurel , , Border Gavaskar Trophy

इंडिया ए को ऑस्ट्रेलिया 'ए' के ​​खिलाफ अनऑफिशियल पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। अब इस टीम में केएल राहुल (KL Rahul)और ध्रुव जुरेल शामिल होंगे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले मैच प्रैक्टिस के लिए इन दोनों को भारतीय 'ए' टीम में शामिल किया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी।

बेंगलुरू टेस्ट में केएल राहुल का बल्ला रहा था फ्लॉप

गौरतलब है कि भारत 'ए' और ऑस्ट्रेलिया 'ए' के ​​बीच दूसरा चार दिवसीय टेस्ट मैच गुरुवार 7 नवंबर को पुसान में खेला जाएगा। इंडियन एक्सप्रेस ने खबर दी है कि राहुल (KL Rahul) और ध्रुव दोनों इस मैच में प्लेइंग इलेवन में खेलने के लिए मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। केएल राहुल बेंगलुरु टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे।

लेकिन वे इस मैच में फेल हो गए। इसके बाद उन्हें दो मैचों के लिए बेंच पर बैठना पड़ा। ध्रुव न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया का हिस्सा थे, जब पंत चोट के कारण मैदान से बाहर थे तो वह विकेट के पीछे नजर आए थे।

ये भी पढ़िए : CSK ही नहीं, IPL 2025 मेगा ऑक्शन में ये 2 फ्रेंचाइजी भी लगाएंगी Rishabh Pant पर दांव, एक तो किसी भी हाल में बनाना चाहती है कप्तान

Tagged:

kl rahul ind vs aus Border-Gavaskar trophy Dhruv Jurel