New Update
Rohit Sharma: केवल भारत के ही फैंस नहीं बल्कि विश्व के क्रिकेट प्रेमी भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मुकाबला का इंतज़ार बेसब्री के साथ कर रहे हैं. मुकाबला 9 जून को नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम न्यू यॉर्क में खेला जाना है. दोनों देश विश्व कप 2024 में अपना दूसरा मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे. हालांकि इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के एक तेज़ गेंदबाज़ ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की औऱ साथ ही हिटमैन को दुनिया का सबसे बेस्ट टी-20 बल्लेबाज़ भी बताया.
Rohit Sharma की हुई तारीफ
- लंबे समय बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी कर चुके तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने महामुकाबले से पहले भारतीय कप्ताना रोहित शर्मा की जमकर ताऱीफ की.
- उन्होंने माना कि हिटमैन का शुमार केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज़ों में होता है. मैच से पहले आमिर ने अपनी बात-चीत में कहा
- “रोहित शर्मा विश्वस्तरिय खिलाड़ी हैं. जब वह मैदान पर सेट हो जाते हैं तो काफी खतरनाक हो जाते हैं. उनका शुमार सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में किया जाता है”
- रोहित शर्मा और मोहम्मद आमिर के बीच हमेशा से कड़ी प्रतिस्पर्धा देखनो को मिलती है. आखिरी बार दोनों चार साल पहले विश्व कप 2019 में आमने सामने हुए थे.
रोहित बनाम आमिर हेड टू हेड आंकड़ा
- रोहित शर्मा और मोहम्मद आमिर के बीच पहली बार भिड़त साल 2010 में हुई थी. अब तक दोनों खिलाड़ी 4 वनडे मैच में आमने सामने हो चुके हैं.
- हालांकि इस दौरान आमिर ने रोहित को केवल 1 ही बार अपना शिकार बनाया है. वहीं टी-20 में अब तक दोनों के बीच एक बार भिड़ंत हुई है, जिसमें आमिर ने रोहित को आउट किया है.
- अब रोहित और आमिर एक बार फिर दूसरी बार टी-20 विश्व कप 2024 में भिड़ने जा रहे हैं. दोनों के बीच कैसी टक्कर होती है. ये काफी दिलचस्प होने वाला है.
पाकिस्तान का हौसला पस्त
- विश्व कप 2024 में पाकिस्तान ने अभियान की शुरुआत 6 जून को यूएसए के खिलाफ की थी. लेकिन इस मुकाबले में पाक को मेज़बान यूएसए के सामने घुटने टेकने पड़े थे.
- मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंचा था. लेकिन बावजूद इसके पाकिस्तान को इस मुकाबले में 5 रनों से पीछे रहना पड़ा. ऐसे में भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जब पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे तो कहीं न कहीं उनके हौसले में कमी होगी.
- वहीं भारत जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत कर चुका है. उसने आयरलैंड को 8 विकेट से करारी मात दी थी