Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मैच विशाखापट्टम में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार कमबैक किया और 106 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया. 5 मैच की खेली जा रही सीरीज़ अब 1-1 से बराबर हो गई. इस मैच में रोहित अपने बल्ले से खासा कमाल नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने बेहतरीन कप्तानी की, जिसकी वजह से भारत ने बड़े अंतर से जीत हासिल कि. जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने हिटमैन ने अपने बल्लेबाज़ों को जमकर लताड़ लगाई है.
Rohit Sharma ने अपने बल्लेबाज़ों को लगाई लताड़
इस मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने रोहित शर्मा ने बचे हुए तीन मुकाबले के लिए अपनी योजनाओं पर चर्चा की. इसके अलावा वे भारतीय बल्लेबाज़ों से नराज़ दिखे. उन्होंने कहा,
"बुमराह हमारे लिए चैंपियन खिलाड़ी हैं. जब आप इस तरह का खेल जीतते हैं, तो आपको सभी के प्रदर्शन को भी देखना होता है. हम बल्ले से अच्छे थे. आप जानते हैं कि इन परिस्थितियों में टेस्ट जीतना आसान नहीं है. हम चाहते थे कि हमारे गेंदबाज आगे बढ़ें और उन्होंने वैसा ही किया. वह एक अच्छा खिलाड़ी दिखता है और अपने खेल को अच्छी तरह समझता है".
इतना ही नहीं इस सिलसिले में आगे बातचीत करते हुए कप्तान ने कहा कि,
"उन्हें (जसप्रीत बुमराह) अभी लंबा सफर तय करना है, हमारी टीम के लिए उनके पास देने के लिए बहुत कुछ है. आशा है वह विनम्र बने रहेंगे. विकेट वास्तव में बल्लेबाजी के लिए अच्छे थी. अगर मुझे कुछ कहना हो तो, बहुत से बल्लेबाजों ने शुरुआत तो की लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके. पिछले कुछ वर्षों से इंग्लैंड अच्छा क्रिकेट खेल रहा है. जानता था कि यह आसान श्रृंखला नहीं होगी. अभी तीन और मैच हैं. हम इस पर अपनी जांच रखेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हम ज्यादातर चीजें सही तरीके से करें".
ऐसा रहा दूसरे टेस्ट मैच का हाल
इस मैच में भारत ने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के दम पर पहली पारी में 396 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड 253 रनों पर सिमट गई. दूसरी पारी में भी भारतीय टीम की ओर से शुभमन गिल ने शतक जमाया और 104 रनों की पारी खेली थी, जिसके बाद भारतीय टीम ने 255 रन बनाए थे, 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड दूसरी पारी में 292 रनों पर सिमट गई और भारत ने 106 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया. बुमराह ने इस मैच में सबसे ज्यादा 9 विकेट झटके थे.
फ्लॉप रहे रोहित शर्मा
इंग्लैंड के खिलाफ अब तक रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा है. उन्होंने अब तक खेले गए 2 मैच की 4 पारियों मे निराश किया है. पहले मैच में हिटमैन ने 39,और 24 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने दूसरे मैच की पहली पारी में 14 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में 13 रनो का योगदान दिया. अब तक दोनों मैच में फ्लॉप रहे रोहित शर्मा को आखिरी तीन मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
ये भी पढ़ें: केएस भरत पर फूटा रोहित-द्रविड़ का गुस्सा, आखिरी 3 टेस्ट मैच से बाहर कर इस खिलाड़ी से किया रिप्लेस
ये भी पढ़ें": बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेगी भारत की B टीम, एक साथ 15 खिलाड़ियों का इंटरनेशनल ‘डेब्यू’