शर्मनाक हार के बाद भी कोच गंभीर की अकड़ नहीं हुई कम, बोले 'मैं वहीं हूं जिसने आपकों चैंपियंस ट्रॉफी एशिया कप जितवाया...'
Published - 26 Nov 2025, 03:00 PM | Updated - 26 Nov 2025, 03:02 PM
Table of Contents
Gautam Gambhir: साउथ अफ्रीका खिलाफ टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में 408 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। गुवाहाटी में खेले गए दूसरे मेहमानों ने आश्चर्यचकित प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया और देखते ही देखते दो मैच की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया।
भारत की शर्मनाक हार से भारतीय क्रिकेट प्रशंसक काफी आक्रोशित हैं, लेकिन कोच गंभीर (Gautam Gambhir) के एक बयान ने फैंस का पारा और बढ़ा दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए कोच गंभीर ने अपनी अकड़ दिखाते हुए कहा कि मैं वहीं हूं, जिसने आपको चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जितवाया था।
हार के बाद बोले Gautam Gambhir
भारतीय टीम की हार का ठीकरा कोच गौतम गंभीर के सिर पर फोड़ा जा रहा है, क्योंकि इस सीरीज में उन्होंने कई ऐसे फैसले लिए जो कि काफी हैरान करने वाले थे। वहीं, भारत की शर्मनाक 408 रन की हार के बाद कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) खुद पत्रकारों की तीखी बाउंसरों का सामना करना आए।
इस दौरान कोच गंभीर ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी अपेक्षा शायद ही उनसे की जा रही थी। दरअसल, पत्रकार वार्ता के दौरान कोच गंभीर ने कहा कि
''मैं वही आदमी हूं जिसने इंग्लैंड में आपको नतीजे दिलाए और चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जिताया। इस दौरान कोच गंभीर (Gautam Gambhir) से उनके भविष्य को लेकर सवाल पूछा गया तो वह तिलमिला गए और कहा कि मेरे भविष्य का फैसला बीसीसीआई को करना है।''
हमें स्किल्स वाले खिलाड़ियों की जरूरत है- गंभीर
कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान यह भी कहा कि ''टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए आपको सबसे आक्रामक और टैलेंटेड क्रिकेटरों की जरूरत नहीं है, बल्कि हमें स्किल्स वाले मजबूत खिलाड़ियों की जरूरत है। टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देना शुरू करें और सभी को इसमें हिस्सा लेना होगा. इसे पूरा करने के लिए हमें मिलकर कोशिश करने की जरूरत है।''
हालांकि, जब कोच गंभीर (Gautam Gambhir) ने प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये वहीं प्लेयर्स हैं जिन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।
भारत को इन टीमों से सिखने की जरूरत
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी विश्वस्तरीय टीम अपने व्हाइट बॉल और टेस्ट खिलाड़ियों को जहां अधिकांश अलग रखती हैं, वहीं पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टी20, टेस्ट और वनडे क्रिकेट सेम खिलाड़ियों को खिलाते हैं।
वर्तमान टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा रहे अधिकांश खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए टेस्ट के अलावा वनडे और टी20 क्रिकेट भी खेलते नजर आते हैं, जिसमें वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
जबकि घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सरफराज खान, नारायण जगदीशन, करुण नायर, पृथ्वी शॉ और यश राठौर जैसे खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद बाहर रहना पड़ता है।
भारत के लिए टेस्ट में खतरे की घंटी
कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को जब से भारत का हेड को नियुक्त किया गया है, तब से भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया पहला मैच जीतने के बावजूद श्रृंखला 1-3 से हार गई थी। जबकि इंग्लैंड दौरे पर सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई।
इसके बाद वेस्टइंडीज को भारत ने जरूर 2-0 से हराया, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी भारतीय टीम को 0-2 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पिछले 7 मैचों में भारत को पांच मैच गंवाने पड़े हैं और ये सीरीज भारत के लिए खतरे की घंटी मानी जा रही है।
अगर अगरकर एंड कंपनी आगे भी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खिलाती रहेगी तो अंजाम इससे भी भयाकन हो सकता है। विश्व क्रिकेट पर राज करने वाली भारतीय टीम अपने घर में ही साख बचाने में संधर्ष करेगी।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर