New Update
BCCI: बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले दलीप ट्रॉफी में इस साल भारतीय टीम के स्टार प्लेयर्स भी खेल रहे हैं. इसलिए इस वक्त इसका क्रेज बना हुआ है. कई खिलाड़ियों ने दलीप ट्रॉफी में परफॉर्म कर टेस्ट सीरीज में जगह बनाई.
लेकिन, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक होनहार खिलाड़ी के साथ भेदभाव कर रहा हैं. जिसके काफी पहले भारते के लिए डेब्यू करा देना चाहिए था. वह खिलाड़ी पर्ची प्लेयर्स के सामने घरेलू क्रिकेटर ही बनकर रह गया. आइए जानते हैं उस टैलेंटेड प्लेयर के बारे में...
BCCI इस होनहार प्लेयर को क्यों नहीं दे रहा चांस ?
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ अभिषेक शर्मा और रियान पराग जैसे युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का चांस दिया.
- लेकिन दलीप ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में चल रहे अभिमन्यु ईश्वरन को मौका नहीं दिया. उन्होंने दलीप ट्रॉफी के चौथे में 157 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली.
- लेकिन, BCCI इस होनहार खिलाड़ी के डेब्यू में क्यों देरी हो है. इसके पीछे क्या वजह है ? इसका जबाव को मुख्य चयनकर्ता अजीतअ गकर ही दे सकते हैं.
- जबकि अभिमन्यु ईश्वरन कई मौको पर शानदार बल्लेबाजी कर अपनी दावेदारी टीम इंडिया के लिए पेश कर चुके हैं.
स्क्वाड नें शामिल किए जाने के बावजूद नहीं हुआ डेब्यू
- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दिसंबर, साल 2023 में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी.
- ऋतुराज गायकवाड़ इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. BCCI ने अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को उनकी जगह टीम इंडिया में जगह दी.
- लेकिन, शानदार प्रदर्शन होने के बावजूद अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू का मौका नहीं दिया गया और वह बेंच गर्म करते ही रह गए.
- इसके अलावा 2 बार उन्हें स्टैंडबॉय के रूप में भी चुना जा चुका है. बता दें कि
- जनवरी 2021 में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए भारत की टेस्ट टीम में पाँच स्टैंडबाय खिलाड़ियों में से एक के रूप में नामित किया गया था.
- वहीं मई 2021 में उन्हें 2019-2021 आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में स्टैंडबाय खिलाड़ियों में से एक के रूप में चुना जा चुका हैं.
अभिमन्यु में घरेलू क्रिकेट में जड़ चुके हैं 34 शतक
- अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान के कल्ब में शामिल होते हैं.
- उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में धुआंधार रन बनाए हैं. उनके नाम 7 हजार से ऊपर रन दर्ज हैं.
- इतना ही नहीं अभिमन्यु ने 34 शतक लगाए हैं. जिसमें से 24 शतक फर्स्ट क्लास, 9 शतक लिस्ट ए और 1 शतक टी20 में लगाया हैं.